GWALIOR : मेयर के नामांकन के बहाने, बीजेपी ने दिखाई ताकत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : मेयर के नामांकन के बहाने, बीजेपी ने दिखाई ताकत

GWALIOR News.  बीजेपी महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज ग्वालियर नगर निगम में मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मेयर उम्मीदवार के चयन को लेकर चली रस्साकशी के कारण उपजी गुटबाजी की खबरों को झुठलाने की दृष्टि से नामांकन दाखिल कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे।इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ आप बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए।सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बड़े नेता मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया उसके बाद महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।




सीएम ये बोले

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी ही एक ही भारतीय जनता पार्टी है जिसने गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट दिया है। उन्होंने कहा कोई कांग्रेस पार्टी नहीं जिसमें कार्यकर्ता का सम्मान नहीं,जिसमें विधायक को मेयर बनाओ या विधायक के परिवार के सदस्य को मेयर बनाओ और एक ही परिवार में सब कुछ पद चले जाएं। उन्होंने कहा कि लेकिन हमने मेयर को लेकर मापदंड तय किया और हमने तय किया कि विधायक मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी मर्यादाओं का पालन करते हुए हमने जमीन से जुड़ी और विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में लगातार विकास रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे कई प्रोजेक्ट है जो ग्वालियर की दशा को बदलेंगे।




कांग्रेस पर ये बोले सीएम

वही सीएम शिवराज सिंह चौहान से मीडिया ने पूछा कि कांग्रेस महापौर प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी के लिए एक बड़ी चुनौती है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है नहीं उनके पास कार्य करता है और ना ही उनके पास मान सम्मान है।




बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन

 गौरतलब है कि बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन दाखिल करने के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया है क्योंकि नामांकन भरने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित ग्वालियर चंबल अंचल के सभी दिग्गज नेता एकजुट हुए।इस समय कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती शोभा सिकरवार और बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा कड़ी टक्कर में है। जल्द नाम घोषित हो जाने के कारण प्रचार अभियान में आगे चल काँग्रेस प्रत्याशी चल रही है। 




ये भी रहे मौजूद

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा,बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी शामिल रहे।


BJP Collectorate बीजेपी Mayor Candidate गुटबाजी factionalism ज्योतिरादित्य सिंधिया गाइडलाइन ग्वालियर नगर निगम कलेक्ट्रेट Gwalior Municipal Corporation Jyotiraditya Scindia guideline शिवराज सिंह चौहान नामांकन Nomination महापौर प्रत्याशी SHIVRAJ SINGH CHOUHAN