संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में शहर के बीजेपी नेताओं के मुकाबले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मैदानी पकड़ क्यों है, यह रविवार को प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन के दौरान फिर दिखा। उनके निधन की खबर आते ही, विजयवर्गीय सीएम के कार्यक्रम को छोड़कर सीधे राबर्ट नर्सिंग होम पहुंच गए। वहां शर्मा के परिवार के साथ रहे और उन्हें सांत्वना दी। फिर अस्पताल परिसर में बनी बैंच पर ही बैठ गए। बाद में डॉ. निशांत खरे भी उनके पास आकर बैठ गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आने तक करीब एक घंटे तक वहीं बैठे रहे। सीएम के जाने के बाद शर्मा के शरीर को एमवाय की मोच्यूरी में एंबुलेंस से ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 12-12.30 बजे उन्हें मुक्तिधाम ले जाया जाएगा।
यह बोले सीएम
मुख्यमंत्री ब्रिलियंट में कार्यक्रम को समाप्त कर सीधे अस्पताल उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। परिवार से मिले और कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं, पूरी पार्टी आपके साथ है। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वज्रपात हुआ है। हम सभी लोगों के लिए अकल्पनीय है। मुझे उम्मीद थी कि आज हम फिर मिलेंगे। कल ही वह गुजरात से लौटे थे। पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी। आज बिना कुछ बताए हम सब को छोड़कर वह चले गए। ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठक पूरा जीवन जिन्होंने पार्टी को समर्पित किया ऐसे साथी को खोकर पूरा इंदौर दुखी है। पूरे प्रदेश के BJP कार्यकर्ता दुखी है जो आता है,उसे जाना है लेकिन कोई ऐसे असमय जाता है,तो वह मन में गहरी वेदना छोड़कर जाता है। हम उनकी कमी कभी पूरी नहीं कर सकते। उनके परिवार के साथ हम खड़े है।