BHOPAL. बीजेपी (BJP) नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रीतम को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) की माफी नहीं मिल पाई है। माफी मांगने के बाद भी प्रीतम लोधी को पार्टी संगठन ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित (removed from primary membership) कर दिया है। इससे पहले प्रीतम लोधी ने वीडी शर्मा के बंगले पर पहुचकर लिखित माफीनामा दिया। वीडी शर्मा ने इस टिप्पणी पर प्रीतम लोधी को जमकर फटकार लगाई।
माफी नहीं, बाहर जाओ...
BHOPAL: प्रीतम सिंह लोधी को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित किया। ब्राह्मणों को आपत्तिजनक शब्द कहे थे। 19 अगस्त को प्रीतम ने लिखित में माफी मांगी, पर पार्टी ने सख्त कदम उठा लिया।@Pritamlodhi5 @vdsharmabjp @umasribharti @drnarottammisra @BJP4MP #pritamlodhi pic.twitter.com/f9sK6w7n9I
— TheSootr (@TheSootr) August 19, 2022
ब्राह्मणों के चरणों में सिर रखकर माफी मांगने को तैयार
वीडी शर्मा से मिलने के बाद प्रीतम लोधी प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे कांग्रेसी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है वो एडिट कर बनाया गया है। लोधी ने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज का सम्मान करता हूं। जब देवताओं ने ब्राह्मणों को पूजा है तो मैं कैसे पीछे रह सकता हूं। लोधी ने कहा कि उन्होंने आशाराम, रामरहीम, मिर्ची बाबा जैसे बाबाओं को लेकर ये टिप्पणी की थी।प्रीतम लोधी ने कहा यदि मेरे वीडियाे के बाद ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण समाज जैसा कहेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं। मैं देश भर के ब्राह्मणों के पैरों पर सिर रखकर माफी मांगने को तैयार हूं।
भाजपा द्वारा ब्राम्हणों का लगातार अपमान जारी :
मुरलीधर राव के बाद पिछोर विधानसभा से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राम्हणों का घोर अपमान किया, बेशर्मी भरी बातें कहीं।
शिवराज जी,
भाजपा ब्राम्हणों का कब तक अपमान करेगी❓ pic.twitter.com/Ku7nMftIqD
— MP Congress (@INCMP) August 18, 2022
प्रीतम के खिलाफ हुए प्रदर्शन
प्रीतम लोधी के खिलाफ प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। भोपाल में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने एमपी नगर में प्रीतम लोधी की फोटो को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्वालियर में भी ब्राह्मण समाज ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद ग्वालियर के झांसी रोड थाने में प्रीतम लोधी पर एफआईआर दर्ज की गई है। ग्वालियर के झांसी रोड थाने में भी लोधी के खिलाफ अरुण शर्मा नामक युवक की शिकायत पर उनके बयान को सामाजिक भावनाओं को आहत और वर्ग विद्वेष फैलाने वाला मानते हुए धारा 153 ए और 505 भादवि के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।