New Update
/sootr/media/post_banners/580c87594639556a21a5005299d6be3938052ee2f2ca8ba79e16c5c93bf54544.jpg)
कुछ ही महीनों पहले यूपी में हुए विधानसभा चुनाव से पहले के नजारे आपको याद ही होंगे. उत्तरप्रदेश के बाकी मुद्दों के साथ धर्म का मुद्दा भी हावी रहा. जिसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी कभी गंगा में डुबकी लगाते दिखे तो कभी डमरू बजाते दिखे. धर्म के इसी मुद्दे पर बीजेपी अब मध्यप्रदेश में भी चुनावी दांव लगाने जा रही है. हालांकि रणनीति यूपी के चुनाव से एकदम अलग होने वाली है. धर्म और मजहब के नाम पर यूपी जितना संवेदनशील है उतनी हार्ड लाइन लेकर चलना एमपी में संभव नहीं है. लिहाजा बीजेपी ने यहां ऐसी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है जो यूपी की रिलिजन बेस्ड पॉलीटिक्स से भी ज्यादा बारीक होगी.
#MPAssemblyElectionsBJPStrategy #BJPwillcontestelectionsinthenameofreligion #MPAssemblyElections2023 #NewsStrike #HarishDivekar
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us