संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी का 3 दिन तक मांडू में चला 16 सत्रों वाला प्रशिक्षण सत्र रविवार को खत्म हुआ। संघ की तर्ज पर अनुशासन पर चले प्रदेश के 186 बीजेपी पदाधिकारी इस सत्र में शामिल हुए। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेताओं ने सत्र को संबोधित किया। इस दौरान घंटो बौदिधक वार्तालाप हुआ।
वक्ताओं की प्रमुख बातें-
मुरलीधर राव- बीजेपी में सभी के सोशल एकाउंट पर भी नजर रखी जाती है। जिलाध्यक्षों के 1 लाख फॉलोवर होना चाहिए। पीएम, सीएम और प्रमुख व्यक्ति जो ट्वीट करें उन्हें रिट्वीट किया जाना चाहिए, सभी एकाउंट पर पार्टी नजर रखती है। यह भी देखते हैं कि किसे कितने लाइक मिल रहे हैं।
सीएम शिवराज ने किया संबोधित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार काफी काम कर रही है, माफियाओं के खिलाफ हमने सख्ती दिखाई, चंबल में डकैत खत्म कर दिए। लेकिन सरकार के काम तक निचले पायदान पर पहुंचा नहीं पा रहे हैं, हमें यह बताना है कि यह सभी इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार बीजेपी की है और वह अंतिम व्यक्ति तक सभी का ध्यान रख रही है, उन्हीं की योजनाओं का यह लाभ मिल रहा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जंगल में सबसे वजनदार जानवर हाथी तो चालाक जानवर लोमड़ी होता है, लेकिन जंगल में राज तो शेर ही करता है, बात कॉन्फिडेंस की है, चुनाव भी कॉन्फिडेंस से जीते जाते हैं। आप कैसे चलते हैं, कैसे रहते हैं, बोलते हैं, खाते हैं, इन सभी को देखकर आमजन राय बनाते हैं और यही राय किसी भी लीडर के लिए सबसे अहम होती है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि आज समाज में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हो रही हैं, खासकर चुनाव के समय अलग-अलग ताकतें सक्रिय हो जाती हैं। हमें इन सभी के प्रति अलर्ट होना चाहिए।
इन मुद्दों पर बोले वक्ता
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने रक्षा सामर्थ्य पर बात रखी और कहा कि मोदी सरकार के समय इस पर काम हुआ है। अब समुद्र की सुरक्षा सबसे अहम है, क्योंकि यहां अकूत संपत्ति छिपी है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने प्रश्नोत्तर के रूप में राष्ट्रीय पुननिर्माण में बीजेपी के योगदान पर अपनी बात रखी। वहीं सिंधिया ने विदेश नीति में किस तरह मोदी सरकार के दौरान परिवर्तन हुआ और काम हुआ इस पर बात रखी। उन्होंने कहा कि रूस-युक्रेन युद्ध के दौरान छात्रों को लेकर आए। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बीजेपी की कार्यपद्धति को लेकर बात रखी तो प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने जनजातीय समाज को लेकर बात रखी। बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने मोदी सरकार की योजनाओं और इसके दूरगामी प्रभाव पर अपने विचार रखे। जयभान सिंह पवैया ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर तो दीनदयाल शोध संस्थान के पूर्व प्रमुख महेश शर्मा ने एकात्मवाद पर विचार रखे।
प्रशिक्षण सत्र में यह हुए शामिल
3 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश के बीजेपी पदाधिकारी बीजेपी, जिलाध्यक्ष, जिलों के एक-एक संगठन प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, विभागों के प्रमुख कुल 186 लोग उपस्थित थे, लेकिन 12 पदाधिकारी पूर्व सूचना के आधार पर उपस्थित नहीं हो सके थे।
सीटी बजते ही प्रवेश, मंच पर केवल 2 पदाधिकारी
3 दिन का सत्र पूरी तरह से अनुशासित था सुबह साढ़े नौ बजे सीटी बजते ही सभी कक्ष में होते और प्रार्थना राग करते जिसके बाद कार्यक्रम शुरू होता। मंच पर 2 ही लोग थे, एक वक्ता और 1 कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाला पदाधिकारी। सभी के बोलने का समय नियत था। 3 दिन में कुल 16 सत्र हुए और एक खुला सत्र हुआ, जिसमें विविध मुद्दों पर सभी की राय ली गई कि बड़ी सभा कैसे हो, बूथ मैनेजमेंट कैसे किया जाए इनके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई।