Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे रविवार यानी 17 जुलाई को देर रात तक आते रहे। पहले चरण में 11 नगर निगमों के परिणाम आए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला सिंगरौली से आया। यहां आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9149 मतों से जीत गईं। इस तरह मप्र की राजनीति में आप की एंट्री हो गई है। उनके प्रचार के लिए पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया था। इसके अलावा शाजापुर में भी एक वार्ड में आम आदमी पार्टी ने खाता खोला। बीजेपी ने 7 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, सतना और सागर में जीत हासिल की। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट विक्रम अहाके जीते। जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू को जीत मिली। ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने बीेजपी की सुमन शर्मा पर जीत दर्ज की।
इंदौर में बीजेपी को बड़ी जीत मिली। पार्टी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 1 लाख 32 हजार 957 वोट से जीते। भार्गव को 5 लाख 92 हजार 519, कांग्रेस के संजय शुक्ला को 4 लाख 59 हजार 562 वोट मिले।
11 नगर निगम में नतीजे
1. सिंगरौली- रानी अग्रवाल (आप), जीतीं
2. बुरहानपुर- माधुरी पटेल (बीजेपी) जीतीं
3. सागर- संगीता तिवारी (बीजेपी) जीतीं
4. सतना- योगेश ताम्रकार (बीजेपी) जीते
5. खंडवा- अमृता यादव (बीजेपी) जीतीं
6. छिंदवाड़ा- विक्रम अहाके (कांग्रेस) जीते
7. उज्जैन- मुकेश टटवाल (बीजेपी) जीते
8. जबलपुर- जगत बहादुर सिंह अन्नू (कांग्रेस) जीते
9. इंदौर- पुष्यमित्र भार्गव (बीजेपी) जीते
10. भोपाल- मालती राय (बीजेपी) जीतीं
11. ग्वालियर- शोभा सिकरवार (कांग्रेस) जीतीं
रानी को केजरीवाल ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए।
देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है। https://t.co/tqvXqFzGmi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2022
कहां-कौन, कितने वोटों से जीता?
मध्य प्रदेश में 'शहर सरकार' का पहला नतीजा बुरहानपुर से सामने आया। बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल ने 542 वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को हराया। यहां नोटा को 677 वोट मिले हैं। कांग्रेस की हार का दूसरा फैक्टर ओवैसी की पार्टी का रहा। सतना में बीजेपी के योगेश ताम्रकार ने लगभग 30,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को मात दी। 45 वार्ड में से 22 पर बीजेपी का कब्जा हो गया।
वहीं, खंडवा में करीब 8 साल बाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी दोबारा नगर सरकार बनाने में सफल हुई। खंडवा में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अमृता यादव ने 19,763 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा को हराया। अमृता यादव को 51,916 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा को 32,153 वोट मिले। महापौर की जीत के बाद जश्न का माहौल है। सागर में बीजेपी की उम्मीदवार संगीता सुशील तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन को 12665 मतों से मात दी।
उज्जैन में बवाल, रीकाउंटिंग और बीजेपी की जीत
यहां बीजेपी के मेयर प्रत्याशी मुकेश टटवाल को वोटों से जीता घोषित करने पर कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
#उज्जैन में मतगणना स्थल पर बवाल। बीजेपी प्रत्याशी को विजयी घोषित करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा।निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी प्रत्याशी @mukeshtatwal074 को 923वोट से विजयी घोषित किया।@CEOMPElections @BJP4MP @INCMP @anandpandey72 @harishdivekar1
#Nikaychunavresult #election pic.twitter.com/KAY0W1PTnA
— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022
उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल को जीता घोषित करने पर कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने हाथ जोड़कर कलेक्टर आशीष सिंह से री-काउंटिंग की गुहार लगाई। इसके बाद कलेक्टर ने री-काउंटिंग का आदेश दिया।
#उज्जैन में हाई वोल्टेज ड्रामा..!!!
@INCMP के महापौर प्रत्याशी #महेशपरमार ने कलेक्टर #आशीष सिंह के हाथ जोड़कर लगाई #रिकाउंटिंग कराने की गुहार। कलेक्टर ने रिकाउंटिंग कराने के निर्देश दिए।@OfficeOfMLA214 @collectorUJN @CEOMPElections @BJP4MP #election #Nikaychunavresult #TheSootr pic.twitter.com/hYR7E921wA
— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022
रीकाउंटिंग के बाद कलेक्टर ने नतीजों का ऐलान किया। इसमें बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल को 1 लाख 34 हजार 094, वहीं कांग्रेस के महेश परमार को 1 लाख 33 हजार 358 वोट मिले। टटवाल 736 वोटों से विजयी घोषित किए गए।
उज्जैन में बीजेपी के मुकेश टटवाल 736 वोट से महापौर का चुनाव जीते। काँग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार को मिले 1 लाख 33हजार 358 वोट। रीकाउंटिंग के बाद कलेक्टर @itsAsheeshSingh ने की घोषणा। @mukeshtatwal074 @BJP4MP @INCMP #Ujjainnews #MPNikayChunavResult2022 #mpelection #TheSootr pic.twitter.com/GzUS36JpD8
— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022
इंदौर में भार्गव बड़ी जीत की ओर
इंदौर नगर निगम चुनाव में एक बार फिर भारी सफलता मिलती दिख रही है। यहां के 85 वार्डों में से ज्यादातर में बीजेपी जीतती दिख रही है। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। उनकी जीत का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। वे कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक संजय शुक्ला से एक लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त पर हैं। उज्जैन में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश टटवाल 736 वोटों से जीते। कांटे के मुकाबले में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार को मात दी। वहीं, भोपाल की बात करें तो यहां बीजेपी उम्मीदवार मालती राय कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व महापौर विभा पटेल से 23 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सतीश सिकरवार 12 हजार 342 वोट से आगे चल रही हैं।
कांग्रेस के 3 विधायक उतारे थे, दो की हार, एक की हार लगभग तय
कांग्रेस ने तीन विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव में मेयर कैंडिडेट बनाया था। सतना से सिद्धार्थ कुशवाह और उज्जैन से महेश परमार को हार मिली। इंदौर से संजय शुक्ला, बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव से काफी पीछे चल रहे हैं।