विनोद पातरिया, Betul. बैतूल जिले में हुए नगरीय निकाय चुनाव में तीनों निकाय सारणी, आठनेर और चिचोली में बीजेपी का कब्जा हो गया है। नगर पालिका परिषद सारणी, नगर परिषद आठनेर और नगर परिषद चिचोली की शुक्रवार को मतगणना सम्पन्न हुई। जिले की सबसे बड़े सारणी नगर पालिका में भी बीजेपी की नगर सरकार बनना तय हो गया हैं। यहां के 36 में से 19 वार्डों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस को 11 वार्डों में ही जीत मिली। 6 निर्दलीय भी जीत हासिल करने में सफल रहे है। वहीं नगर परिषद आठनेर में 15 वार्डो में बीजेपी के 9, कांग्रेस के 5 और 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं नगर परिषद चिचोली में 15 वार्डो में 11 में बीजेपी, 4 में कांग्रेस को जीत मिली।
नगर परिषद आठनेर में बीजेपी के 9 प्रत्याशी जीते
वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस की प्रियंका सुनील राठौर, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा की ललिता मारोती महाले, वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस की रीता प्रदीप झोड़,वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय विभा योगेश जगताप ,वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा की सुषमा मनोज जगताप, वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस की रंजीता परेश मगरदे ,वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के उमेश बारस्कर ,वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के अजय पोटफोड़े ,वार्ड क्रमांक 9 कांग्रेस की सारिका डॉ ज्ञानदेव माथनकर ,वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा के मिथुन कुमार उमरे ,वार्ड क्रमांक 11 से बीजेपी के विनय रामदयाल जितपुरे, वार्ड क्रमांक 12 से बीजेपी के फारुख काजी, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस की शीतल जित्तू ,वार्ड क्रमांक 14 से बीजेपी की गायत्री कैलाश आजाद और वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी की पूनम प्रवीण गोलू ने जीत हासिल की है ।
नगर पालिका परिषद सारणी
- वार्ड जीते
नगर परिषद चिचोली
- वार्ड 01 अनिता आर्य कांग्रेस