UJJAIN: एग्जिट गेट से एंट्री कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता, रोका तो किया विवाद

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
UJJAIN: एग्जिट गेट से एंट्री कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता, रोका तो किया विवाद

हंगामेदार दिख रही तस्वीरें उज्जैन से महाकाल मंदिर की है...जहां पर बुधवार सुबह बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या दर्शन करने पहुंचे थे...इस दौरान उनके साथ कई युवा भी महाकाल मंदिर पहुंच गए थे...ऐसे में वे  एग्जिट गेट से एंट्री करने के लिए प्रयास करने लगे...जब वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने रोका...लेकिन कार्यकर्ताओं की एक न सुनी...और बेरीकेड्स कूदकर नंदीहाल में चले गए...जब मंदिर कर्मचारियों और पुलिस ने उन्हे रोका तो...बीजेपी कार्यकर्ता विवाद करने लगे...यह घटना सुबह साढ़े 10 की बताई जा रही है...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #UjjainNews #MahakalTemple #BJPYuvaMorchaNationalPresident #TejasviSurya #Police #Staff 

Advertisment