भोपाल(BHOPAL) मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद(Congress MLA Arif Masood) की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है...सभा के दौरान हथियार(Arms) लहराया जा रहा है...कांग्रेस विधायक की यह सभा राजधानी के वार्ड-40 की बताई जा रही है...वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है...इसको लेकर बीजेपी ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है...पत्र में बीजेपी ने कहा कि...प्रदेश में चुनावों के चलते नगरीय निकाय सहित पंचायत चुनाव चल रहे है...प्रशासन ने लायसेंसी हथियारों को थाने में जमा करा लिया है...ऐसे में साफ है कि..आरिफ मसूद अपनी सभा में असमाजिक तत्वों को बुलाकर
मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं...