BHOPAL. बीजेपी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू 15 जुलाई को भोपाल आएंगी। राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले पार्टी उन्हें बीजेपी विधायकों से मिलवाएगी। द्रोपदी मुर्मू बीजेपी विधायकों के लंच करेंगी। ये कार्यक्रम सीएम हाउस में होगा। मध्यप्रदेश बीजेपी ने सभी विधायकों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए सूचना भेजी है, सभी को हर हाल में बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्रोपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे।
दिल्ली में दी जाएगी वोट डालने की ट्रेनिंग
16 जुलाई को दिल्ली में मध्यप्रदेश के सांसद और विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कोई भी वोट निरस्त न हो। बीजेपी राष्ट्रपति पद का वोट डालने के लिए व्हिप जारी करेगी। बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में कोई गलती नहीं करना चाहती। इसलिए पार्टी मध्यप्रदेश के 28 सांसद और 127 विधायकों को 16 जुलाई को दिल्ली में वोट डालने की ट्रेनिंग देगी। सांसद और विधायकों को वोट डालने का तरीका और सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। बीजेपी चाहती है कि एक भी वोट निरस्त न हो।
देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए 18 जुलाई को मतदान
18 जुलाई को देश में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग होगी। 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। वहीं 14 जुलाई को विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा कांग्रेस विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सभी विधायकों को पत्र के जरिए बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के लिए कहा है।