BMW के चालक ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया, SI से किया झगड़ा, धमकी देकर भागा

author-image
एडिट
New Update
BMW के चालक ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया, SI से किया झगड़ा, धमकी देकर भागा

भोपाल. BMW कार में घूमते रईसजादे इस तरह खुलेआम नियमों की धज्‍जियां उड़ाते हैं। इसका एक नमूना टीटी नगर इलाके से सामने आया है। यहां बीएमडब्‍ल्‍यू में सवार एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा रोके जाने पर न सिर्फ उनके साथ झूमाझटकी की, बल्कि एक जवान पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। सीट बेल्ट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक की कार को रोका था। मौके पर मौजूद किसी व्‍यक्‍ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीएमडब्ल्यू कार का नंबर अधूरा देखकर पुलिस ने उसे रोका था। 




— TheSootr (@TheSootr) March 20, 2022



ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार ये घटना टीटी नगर इलाके में अपेक्स बैंक चौराहे की बताई जा रही है। गहरे नीले रंग की यह बीएमडब्‍ल्‍यू कार इंदौर में मधुरेश पब्‍लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम रजिस्‍टर्ड है। वीडियो की शुरुआत देखकर समझ में आता है कि पुलिस वालों ने BMW कार को रोकने का प्रयास किया। मौके पर कुछ राहगीर भी खड़े हैं। कार का अगला पहिया ट्रैफिक पुलिस आरक्षक के जूते पर चढ़ गया था। एक ASI और दो पुलिस आरक्षक मिलकर कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ASI एवं एक अन्य पुलिस आरक्षक ने कार के सामने आकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आरोपी चालक पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहा है। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।



पुलिस कर रही जांच: यह कार इंदौर में मधुरेश पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है, जिस के डायरेक्टर का नाम आशुतोष मोहन गुप्ता है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति, आशुतोष गुप्ता है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। नीले रंग की लक्जरी कार का नंबर MP04MM90 है। पुलिसकर्मियों ने कार के सामने से दूर हटकर जान बचाई। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। कार ड्राइवर खुद को अखबार का कर्मचारी बता रहा था। 


इंदौर Indore भोपाल Bhopal Social Media सोशल मीडिया Traffic Police tt nagar टीटी नगर बीएमडब्‍ल्‍यू BMW Madhuresh Publications Pvt Ltd ट्रैफिक पुलिस मधुरेश पब्‍लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड