जिन हथियारों से सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं उन्हें देखने ग्वालियर में उमड़ी भीड़

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
जिन हथियारों से सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं उन्हें देखने ग्वालियर में  उमड़ी भीड़

GWALIOR.फूलबाग मैदान पर आज बीएसएफ की अश्रु गैस इकाई के हथियारों का रोमांचक प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही कारगिल युद्ध सहित देश की रक्षा में बीएसएफ के योगदान की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर द्वारा यह आयोजन किया गया। जिन हथियारों से बीएसएफ के जवान सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं उन हथियारों को आज उसने आम लोगों को दिखाया।  प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। 



बैंड और प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही 



ग्वालियर के समीप टेकनपुर में बीएसएफ का बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है।  इसके द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोगों को अपनी गतिवधियों से अवगत कराने के लिए फूलबाग मैदान में एक बड़ी प्रदर्शनी लगाईं गयी है।इस मौके पर बीएसएफ के जवानों ने अपने बैंड पर धुनें भी बजायी और करतब भी दिखाए। 



हथियार देखने उमड़ी  भीड़ 



इस मौके पर बीएसएफ द्वारा लगाईं गयी प्रदर्शनी में अश्रु गैस गन, मल्टी बैरल लॉन्चर “अग्नि वर्षा” और मल्टी शेल लॉन्चर इत्यादि हथियार आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के बैंड द्वारा देशभक्ति की कर्णप्रिय धुनें भी आगुंतकों को आकर्षित करतीं नजर आई। तो वहीं प्रदर्शनी में देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिए गए योगदान को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर ग्वालियर एडीएम सहित बीएसएफ टेकनपुर अकादमी के कई वरिष्ठ अधिकारी यहां मौजूद रहे तो वही प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों को बीएसएफ के विशेषज्ञों द्वारा हथियारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही यहां बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी तो वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग प्रस्तुति देकर देश भावना को प्रकट किया।


BSF's modern weapons release sixes in a moment of enemies Exhibition started on Phool Bagh बीएसएफ के अश्रु गैस हथियार ग्वालियर में बीएसएफ की प्रदर्शनी बीएसएफ बैंड ने बांधा समां दुश्मनों के पल भर में छक्के छुड़ा देते हैं बीएसएफ के आधुनिक हथियार फूल बाग पर शुरू हुई प्रदर्शनी BSF's tear gas weapons BSF's exhibition in Gwalior BSF band tied the knot
Advertisment