BALAGHAT: कुएं में गिरा भालू का बच्चा, वन विभाग ने 3 घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALAGHAT: कुएं में गिरा भालू का बच्चा, वन विभाग ने 3 घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान

Balaghat. बालाघाट के वन परिक्षेत्र दक्षिण लामटा के शेरवी गांव में एक भालू का बच्चा खेत में बने सूखे कुएं में गिर गया। खेत में बोहनी करने गए किसान वन विभाग को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और 3 घंटे की मशक्कत के बाद भालू के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया। 





केले खिलाए, सीढ़ी पर बैठा कर बाहर निकाला गया




दरअसल घने वन क्षेत्र के बीच बसे गांव में अक्सर वन्यप्राणी विचरण करते हुए आ जाते हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात में अंधेरे की वजह से भालू का बच्चा कुएं में गिर गया होगा। मौके पर पहुंचकर सबसे पहले तो भूखे भालू को केले खिलाए गए और उसके बाद काफी जद्दोजहद कर भालू को कुएं में डाली गई सीढ़ी पर बैठाया जा सका। बाद में सीढ़ी समेत भालू को बाहर निकालकर पिंजरे में बंद किया गया। बहरहाल भालू को प्राथमिक उपचार देने के बाद शेरवी के जंगल में छोड़ दिया गया है। 


भालू का बच्चा बालाघाट दक्षिण लामटा RESQUE IN WELL Balaghat News baby bear RESQUE LAMTA RANGE Balaghat बालाघाट न्यूज़ रेस्क्यू अभियान