Agar : कुंडीय यज्ञ में शामिल होना चाहता है दलित, पुजारी बोले- 'पंडित ही बैठेंगे'

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Agar : कुंडीय यज्ञ में शामिल होना चाहता है दलित, पुजारी बोले- 'पंडित ही बैठेंगे'

आफताब अली, Agar. आगर में लसुल्डी गांव के रहने वाले नारायण मालवीय को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। नारायण मालवीय बैजनाथ मंदिर में होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ में बैठने की रसीद कटवाने गए थे। उन्हें मंदिर के पुजारी ने भगा दिया। पुजारी ने कहा कि पंडितों का यज्ञ है पंडित ही बैठेंगे, धर्म का अधर्म नहीं कर सकते। वायरल वीडियो में पुजारी कह रहे हैं कि सांसद भी आ जाएं तो दलित को कुंडीय यज्ञ में नहीं बैठने दिया जाएगा।




— TheSootr (@TheSootr) May 30, 2022



यजमान के तौर पर यज्ञ में शामिल होना चाहता है नारायण



लसुल्डी गांव के नारायण मालवीय बैजनाथ मंदिर परिसर में 2 जून को होने वाले 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ में यजमान के तौर पर शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों से बात की। नारायण ने कुछ लोगों से बात की, वहां उनकी जानकारी ली गई और फोन नंबर भी नोट किया गया।



रसीद बनवाने गए नारायण को भगाया



नारायण मालवीय के पास शनिवार को फोन आया और यज्ञ के लिए रविवार को रसीद बनवाने गए। नारायण ने जैसे ही अपना पूरा नाम बताया, पुजारी उस पर भड़क गए। पुजारी ने कहा कि ये पंडितों का हवन है तो पंडित ही बैठेंगे। हम तुम्हें बैठाकर धर्म का अधर्म नहीं कर सकते। एक दूसरे पुजारी ने कहा कि अगर नारायण मालवीय को यज्ञ में बैठाया तो वे समिति से इस्तीफा दे देंगे। पूरे मामले में पुजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने थाने में पुजारी की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।



वीडियो देखें...






MP News मध्यप्रदेश MP video viral dalit दलित objection आपत्ति priest पुजारी Agar Baijnath Temple Bad treatment pandit sitting in kundiya Yagya आगर बैजनाथ मंदिर बुरा व्यवहार पंडित कुंडीय यज्ञ