भिंड में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के बिगड़े बोल, BJP और सिंधिया के लिए ये कहा

author-image
एडिट
New Update
भिंड में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के बिगड़े बोल, BJP और सिंधिया के लिए ये कहा

भिंड.पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता विधायक डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने भोपाल (Bhopal) शहर का नाम बदलने की अटकलों पर कहा कि मैं तो इन सबका विरोधी हूं, कल वो बीजेपी (BJP) वाले अपने पिताजी का नाम बदलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद रटा-रटाया नाम था। बचपन से सुनते आए हैं। अब नर्मदापुरम कर दिया। कांग्रेस की सरकार आई तो जनता की राय के बाद नाम को यथावत करने का काम किया जाएगा।



बीजेपी और आरएसएस को घेरा : पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के निवास पर हुई जिला कांग्रेस की प्रेसवार्ता में डॉ. गोविंद सिंह ने कहा बीजेपी और आरएसएस में प्रताड़ना की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही सुनील जोशी हत्याकांड में प्रज्ञा ठाकुर पर आरोप लगाए। 23 फरवरी को एमजेएस कॉलेज के पास स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा का आयोजन किया जाना है। इसी के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था।



सिंधिया पर हमला बोला : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजघराने को लेकर विजय उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जब पत्रकारों ने इस विषय पर सवाल पूछा तो लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह सिंधिया का खानदानी काम है। कुछ दिनों बाद जब इच्छा पूरी नहीं होगी, तो दूसरे दल में उत्सव मनाएंगे।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश कमलनाथ Kamal Nath CONGRESS कांग्रेस भोपाल Bhopal BJP बीजेपी Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Dr. Govind Singh डॉ. गोविन्द सिंह