New Update
सीधी-सिंगरौली हाईवे पर जनता का करोड़ों रूपए फूंक देने के बाद भी सड़क की बदहाली नहीं सुधरी। हाईवे 75E यानी सड़क 39 पर हर रोज हजारों लोग अपनी जिंदगी जोखिम (accident) में डालकर सफर करते हैं। 10 साल से रोड़ के निर्माण का ठेका टेक्नो यूनिक कंपनी के पास है। कंपनी पर सरकार (Govt) मेहरबान है। इसलिए सड़क (Road) की मरम्मत के लिए सड़क परिवहन विभाग (ministry of road transport and highways) ने 4 साल में 16 करोड़ रूपए खर्च किए। लेकिन सड़क दूर-दूर तक नजर नहीं आती।
घंटों जाम की समस्या
हाईवे की बदहाल सड़क के कारण रोजाना घंटों का जाम लगता है। पुलिया टूटी हुई है। जिले में आने वाले जनप्रतिनिधि, अधिकारी इस हाइवे पर न चलकर सरई होते हुए बाहर निकल जाते हैं। लेकिन यात्रियों और गरीब जनता को अपनी जान हथेली पर रखकर इस हाइवे पर जाना ही पड़ता है।