GWALIOR: आदिवासी पंच के वोट डाल रहे थे बाहुबली,रोका तो जमकर पीटा ,थाने में भी नहीं सुनी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: आदिवासी पंच के वोट डाल रहे थे बाहुबली,रोका तो जमकर पीटा ,थाने में भी नहीं सुनी

GWALIOR. उप सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में बाहुबलियों द्वारा जबरन वोट डालने की शिकायतें आम हैं। यहां की एक आदिवासी बहुल पंचायत में हुए चुनाव में बाहुबलियों ने प्रशासन और पुलिस की मदद से आदिवासी पंचों के वोट खुद ही डाले। जब ग्रामीणों ने इससे आपत्ति की तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया । लहू लुहान होकर जब वे थाने पहुंचे तो वहां भी उल्टे उन्हें ही धमकाया गया। 



मामला शहर से सटे पनिहार थाना क्षेत्र का है जहां कल उप सरपंच के चुनाव थे   पुलिस अधीक्षक दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया।  पनिहार थाना इलाके के बड़ा रायपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के समर्थकों के साथ हुई मारपीट के मामले में पनिहार पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने से नाराज घटना में घायल और उनके समर्थक  एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की जिसके बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए निर्देश मौके से दिए।




ये था पूरा मामला

बताया गया है कि पर यहां पनिहार इलाके में बड़ा रायपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के रिश्तेदार होप सिंह बघेल और उनके भाई के साथ अन्य महिला उम्मीदवार के परिजनों हैवरन सोलंकी और प्रदीप तोमर ने अपने आठ से 10 समर्थकों के साथ मारपीट की ।  घायलों का कहना है चुनाव के दौरान सचिव और उप सचिव द्वारा धांधली की जा रही थी और फर्जी वोटिंग कराई जा रही थी जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया और जब वे  थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की ऐसे में फरियादी पक्ष एसपी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों से अपनी गुहार लगाई तो वहीं अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।


चुनाव election Gwalior ग्वालियर police पुलिस administration प्रशासन Panchayat पंचायत हथियार weapons
Advertisment