Jabalpur. बालाघाट में रुपए डबल करने के नाम पर ठगी करने के आरोपियों का नक्सलियों से कोई कनेक्शन साबित नहीं हो पा रहा है। ये जानकारी खुद पुलिस की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पेश की गई। जिसके बाद मामले में गिरफ्तार किए गए ठगी के 4 आरोपियों को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हेमराज, राहुल और रामचंद्र और ललित नाम के चारों आरोपियों को 5-5 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत का लाभ दिया है। बालाघाट के लांजी थाना पुलिस ने रुपए दोगुने करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को 17 मई को गिरफ्तार किया था।
दरअसल पिछली बार जब आरोपियों ने अदालत में जमानत याचिका लगाई थी तो पुलिस की ओर से आरोपियों के नक्सलियों से कनेक्शन होने की आशंका जाहिर की गई थी जिसकी जांच पूरी होने तक जमानत दिए जाने पर आपत्ति उठाई गई थी। पुलिस ने इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से 10 करोड़ रुपए नगद और अन्य सामग्री भी जब्त की थी।