इंदौर. पीथमपुर में पथरीले और कीचड़ भरे ट्रैक पर 6 अप्रैल से बाहा इंडिया-2022 का आगाज होने वाला है। ये ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सेक्टर का देश का सबसे बड़ा इवेंट होगा। 6 अप्रैल से एम-बाहा और 5 मई से ई-बाहा इवेंट होगा। पिछले दो साल से ये ईवेंट ऑनलाइन आयोजित हो रहा था, लेकिन इस साल इसे ग्राउंड पर वापस लाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इंदौर के IIT, DAVV, SGCSITS और एक्रोपॉलिस कॉलेज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन कॉलेजों की टीमों ने खुद के इनोवेशन कर मॉडर्न व्हीकल तैयार किए हैं। जबकि देशभर से कुल 240 टीमें शामिल होंगी।
दो चरणों में आयोजित होगा ईवेंट : बाहा 2022 दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में एम-बाहा पीथमपुर में और दूसरा चरण ई- बाहा का होगा, जो कि बेंगलुरु में होगा। एम-बाहा 6 से 10 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, ई-बाहा 5 मई से 8 मई तक होगा। पहले यह इवेंट 16 फरवरी और 3 मार्च से अयोजित होने थे। लेकिन बाद में किसी कारणों से तारीख आगे बढ़ा दी गई।
कुल 240 टीमें लेंगी हिस्सा : बाहा इवेंट में देश-विदेश की 240 टीम शामिल होंगी। जिसमें से 160 टीम एम-बाहा तो 80 टीम ई-बाहा में शामिल होंगी। बाहा इवेंट में इंदौर की 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं। डीएवीवी और जीएसआईटीएस की टीम एम-बाहा में तो वहीं आईआईटी और एक्रोपॉलिस की टीम ई-बाहा में का हिस्सा हैं।
700 से ज्यादा स्टूडेंट को होगी जॉब ऑफर : एम-बाहा 2022 के आयोजन के बाद एचआर मीट का आयोजन किया जाएगा। यह एचआर मीट 11 और 12 अप्रैल को होगी, जिसमें महिंद्रा, एथर, मिशेलिन और हीरो जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां 700 से ज्यादा स्टूडेंट को लाखों रुपए के जॉब ऑफर करेगी। बताया जा रहा है कि एचआर मीट में स्टूडेंट को 50 लाख रुपए तक के पैकेज ऑफर किए जा चुके हैं।