New Update
मंदसौर में लोकायुक्त की टीम ने शनिवार (4 सितंबर) को बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने यहां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा (Central Bank of India) संधारा के मैनेजर को 25 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। बैंक मैनजर हनुमान बेरवा ने केसीसी (KCC) में बची हुई राशि देने और दुकान के खाते की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी।
उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक फरियादी चंद्रशेखर नागर निवासी संधारा जिला मंदसौर (Mandsaur) ने 31 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर हनुमान बेरवा ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और टीम आरक्षक संजय, सुनील परसाई, विशाल व उमेश शामिल थे।