लोकायुक्त का एक्शन: बैंक मैनेजर 25 हजार की घूस लेते धराया, लिमिट बढ़ाने मांगा था पैसा

author-image
एडिट
New Update
लोकायुक्त का एक्शन: बैंक मैनेजर 25 हजार की घूस लेते धराया, लिमिट बढ़ाने मांगा था पैसा

मंदसौर में लोकायुक्त की टीम ने शनिवार (4 सितंबर) को बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने यहां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा (Central Bank of India) संधारा के मैनेजर को 25 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। बैंक मैनजर हनुमान बेरवा ने केसीसी (KCC) में बची हुई राशि देने और दुकान के खाते की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी।

उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक फरियादी चंद्रशेखर नागर निवासी संधारा जिला मंदसौर (Mandsaur) ने 31 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर हनुमान बेरवा ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और टीम आरक्षक संजय, सुनील परसाई, विशाल व उमेश शामिल थे।

बैंक मैनेजर ने मांगी रिश्वत bank manager arrest mandsaur bank manager mandsaur bribe कार्रवाई मंदसौर में घूस lokyaukya action लोकायुक्त का एक्शन bank manager The Sootr Mandsaur News घूसखोर बैंक मैनेजर