भोपाल. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) में 29 दिसंबर को शांतिपूर्वक प्रदर्शन (peaceful demonstration) कर रहे छात्रों पर किया पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज (lathi charge)। जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस (police) ने बड़ी संख्या में छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार कर बागसेवनिया थाना (Bagsewaniya police station) ले जाया गया। दरअसल, NSUI और विश्वविद्यालय के छात्र ऑनलाइन एग्जाम (online exam) करवाने की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति (Vice Chancellor) के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
छात्रों की आवाज दबाई जा रही- विवेक त्रिपाठी
अध्यक्ष मीडिया विभाग युवा कांग्रेस विवेक त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एनएसयूआई (NSUI) के नेतत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी बात रखने के लिए बरकतउल्ला विद्यालय पहुंचे थे। सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्वक था। छात्रों ने कुलपति महोदय से ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की। प्रशासनिक स्तर पर छात्रों की आवाज दबाने के लिए पुलिस को मुहरा बनाकर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया। पुलिस में छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। त्रिपाठी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए छात्रों से पुलिस मिलने भी नहीं दे रही है। पुलिस के इस व्यवहार से पूरी एनएसयूआई में आक्रोश है। यदि छात्रों को तत्काल रिहा नहीं किया गया, तो हम थाने के बाहर धरना देंगे।
छात्र हंगामा कर रहे थे- पुलिस
बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने एनएसयूआई के पांच छात्रों को हिरासत में लिया है। छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। नारेबाजी के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। स्थितियां बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube