अगर किसी ने पत्थर बरसाए तो ईंट का जवाब पत्थर से- Khargone हिंसा पर बड़वानी MP

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अगर किसी ने पत्थर बरसाए तो ईंट का जवाब पत्थर से- Khargone हिंसा पर बड़वानी MP

Khargone. यहां के कसरावद में एक धार्मिक कार्यक्रम में बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने भड़काऊ बयान दिया है। पटेल ने एक विशेष समुदाय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी ने हम पर पत्थर बरसाए तो ईंट का जवाब पत्थर से देना। 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमीं के जुलूस में पथराव की घटना हुई थी। इसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।





ये बोले सांसद





गजेंद्र पटेल ने कहा- आपने रामजी के जुलूस पर, राम जन्मोत्सव के मौके पर जहां फूल बरसने चाहिए थे, वहां लोगों पर पत्थर बरसाए। कसरावद में नौजवान बैठे हैं, एक संकल्प पारित करना। (जय श्रीराम के नारे लगे) खरगोन में मां-बहनों का दर्द समझना, भाइयों की छलकती हुई आंखें देखना। ये गांठ बांध लेना कि ये मां भारती का देश है। हम धर्म के आधार पर जीते हैं। अगर आपने पत्थर बरसाए हैं तो हम भी संत सनातन धर्म के लोग हैं, ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना। 





‘आज अवसर है बाबा की भक्ति का। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। हजारों साल हो गए, रामजी के मंदिर के निर्माण को लेकर। देश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और एक शक्तिशाली सरकार चल रही है। इसको दूसरे लोग समझ जाएं कि समझौते करने वाली सरकार नहीं है। ये देश मां भारती का है, इसकी तरफ कोई देखेगा तो हिंदू समाज पूरी ताकत से खड़ा रहेगा। ये संकल्प ले लो कि अगर कोई हम पर पत्थर फेंकेगा तो उसकी तैयारी करके रखें।’  



stone pelting पथराव WARNING चेतावनी Khargone Violence खरगोन हिंसा gajendra patel Barwani MP Kasrawad Ram Navmi Juloos गजेंद्र पटेल बड़वानी सांसद कसरावद रामनवमीं जुलूस