Bhopal: बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ने जा रहा इतना जुर्माना

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal: बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ने जा रहा इतना जुर्माना

Bhopal. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार अब अलर्ट मोड पर है। जिसे लेकर सरकार ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। मध्यप्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने जा रही शिवराज कैबिनेट में मंत्रिमंडल से चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। अब बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना लगेगा। इसमें बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर जुर्माना बढ़ाकर 400 रूपए करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। बता दें अभी तक बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर ढाई सौ रूपए का जुर्माना लगता था। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सरकार जुर्माना बढ़ाने जा रही है। 




मोटर यान अधिनियम के नियमों में हो सकता है बदलाव



आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग कई प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा। इसमें मोटर यान अधिनियम के नियमों में भी संशोधन किया जा सकता है। बता दें 7 साल पहले नियमों में बदलाव किए गए थे। साथ ही बिना परमिट के पकड़े जाने पर भी सरकार भारी भरकम जुर्माना लगाने जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति बिना परमिट के वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसे 10 हजार रूपए के जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा।




संविदा शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी



आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में संविदा शाला शिक्षकों को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। यहां संविदा शाला शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक ग्रेड पे 2400 में बदलाव करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट का बैठक में विचार होगा। और भोपाल, इंदौर, पीथमपुर और बुरहानपुर में स्थापित होने वाली इकाइयों को सुविधा देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में अंतिम मुहर लगेगी।


शिवराज कैबिनेट बैठक Traffic rules यातायात नियम Fine जुर्माना shivraj cabinate baithak halmate contract teachers motor vehicle act हेलमेट संविदा शिक्षक मोटर वाहन अधिनियम