पत्नी की खूबसूरती बनी जंजाल, SP से बोला- सुंदर है इसलिए शादी के 3 दिन बाद चली गई

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पत्नी की खूबसूरती बनी जंजाल, SP से बोला- सुंदर है इसलिए शादी के 3 दिन बाद चली गई

छतरपुर. यहां एक पत्नी की खूबसूरती पति की जान का जंजाल बन गई है। पति ने पुलिस अधीक्षक (SP) से न्याय की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी बेहद सुंदर है, अच्छी दिखती है। वह पढ़ी-लिखी भी है। शादी के तीन बाद वह घर से चली गई। सुंदर होने की वजह से वो मेरे साथ रहना नहीं चाहती। मैं उसे लेने के लिए मायके जाता हूं तो ससुराल वाले मुझे मारते पीटते हैं। मुझे बस मेरी पत्नी दिलवा दीजिए।



ये है पूरा मामला: शिकायतकर्ता नंदू पाल उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। 30 अप्रैल 2021 को उसकी शादी छतरपुर के लवकुशनगर की रहने वाली रीना से हुई थी। हिंदू रीति रिवाजों के साथ दोनों की शादी हुई। शादी के बाद रीना नंदू के घर मटोंध गांव आ गई। यहां तीन दिन रीना रूकी। इसके बाद जब वह घर गई तो दोबारा लौटने से इनकार कर दिया। 



नंदू का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने गया तो उसने आने से इनकार कर दिया। ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की। सुसराल में लोगों ने उसे एक कमरे में बंद करके पीटा। वह थानों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही। इसी वजह से वह SP से शिकायत करने गया था। 



सुंदर होने का ये मतलब नहीं: घटना के बाद नंदू पाल लवकुशनगर थाने गया, लेकिन वहां किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। परेशान नंदू पाल इसके बाद छतरपुर के एसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। पत्नी को वापस घर लाने साथ युवक ने ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। उसका कहना है कि पत्नी के सुंदर होने का मतलब ये नहीं कि वो अपने पति को ही छोड़ दें। जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 


पत्नी अजीब मामला खूबसूरत पत्नी Chhatarpur lovkusnagar beautiful wife शादी PTI Marriage छतरपुर husband divorce wife