DAMOH:दमोह में घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने उंगली पर लगवाई स्याही, बरात से पहले किया मतदान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने उंगली पर लगवाई स्याही,  बरात से पहले किया मतदान

Damoh. दमोह के सिविल वार्ड क्रमांक 2 के मतदान केंद्र पर मतदान की अलग तस्वीर देखने को मिली। यहां बरात में घोड़ी चढ़ने से पहले एक दूल्हे राजा अपने साथियों के साथ सेहरा पहने हुए मतदान के लिए आ पहुंचे। नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगर पालिका क्षेत्र के सिविल वार्ड दो के पार्षद पद प्रत्याशी को मतदान करने के लिए यह दूल्हा पहुंचा था। विजय मुड़ा नाम के इन जनाब की सुबह 11 बजे बरात रवाना होनी थी उससे पहले ही इन्होंने अपने मौलिक कर्तव्य का पालन कर लिया। इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले विजय मुड़ा अपने परिजनों के साथ दूल्हे के परिवेश में मतदान केंद्र पर पहुंचे। वहां से चल कर अपने मतदान कक्ष में पहुंचे और मतदान की पूरी प्रक्रिया से गुजरते हुए अपना मतदान किया। 





परिवार वालों ने भी दी मतदान की इजाजत




विजय ने कहा कि आज उनकी शादी हैए लेकिन मतदान बहुत आवश्यक है, इसलिए बरात में जाने के पहले उन्होंने अपने परिवार के लोगों से मतदान करने की इच्छा जाहिर की। परिजनों ने सहमति दी तो दूल्हे के वेश में ही वह मतदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।





मतदान केंद्र से थोड़ी दूर से ही उठी बरात




मतदान के बाद विजय को परिवार वाले बरात के लिए लेकर चल दिए। बारात मतदान केंद्र से थोड़ी ही दूरी से उठनी थी। विजय के दूल्हा बनकर मतदान के लिए पहुंचने से मौके पर मौजूद अन्य मतदाताओं और मतदान कर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट देखी गई।


damoh मतदान groom विजय मुड़ा MUNICIPLE ELECTION दूल्हे राजा बरात से पहले किया मतदान Damoh News polling दमोह नगरीय निकाय चुनाव