PM आवास योजना के लाभार्थियों को घर में लगानी होगी मोदी और शिवराज की फोटो

author-image
एडिट
New Update
PM आवास योजना के लाभार्थियों को घर में लगानी होगी मोदी और शिवराज की फोटो

भोपाल. मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत बनाए गए आवासों में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की फोटो वाले सिरेमिक टाइल्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हितग्राही (Beneficiary) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। इस पत्र के माध्यम से हितग्राहियों को प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) ने हितग्राहियों को लेटर का एक फॉरमेट भी उपलब्ध कराया है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि सभी हितग्राहियों को ये पत्र लिखना कंपलसरी है। इसके लिए बाकायदा पंचायत सचिवों को टारगेट भी दिया गया है। सरकार के इस निर्णय को योजना की सफलता का प्रमाण बताया जा रहा है। बीजेपी अभी इस मुद्दे पर बोलने से बच रही है। वहीं, कांग्रेस ने इसे सरकार की प्रचारवादी भूख बताया है। 



कांग्रेस- अरबों रूपए से प्रचार की भूख नहीं मिटी : इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रचारवादी भूख करोड़ों-अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी पूरी नहीं हुई है। जानकारी में आया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों के किचन में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के फोटो वाली टाइल्स लगाई जाएंगी। जबकि हमारे धर्म और संस्कृति में किचन को ईश्वर का वास माना जाता है। ऐसे में जहां ईश्वर होना चाहिए, वहां पर पीएम और सीएम की फोटो लग रही हैं। उससे भी अधिक विडंबना और हास्यपद स्थिति यह है कि हितग्राहियों से धन्यवाद पत्र लिखवाया जाएगा। इस प्रकार से जबरिया धन्यवाद पत्र लिखवाया जाना सस्ती लोकप्रियता का अंग है।



बीजेपी ने बोलने से किया इंनकार: जब द सूत्र ने शिवराज सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी नेताओं से जानना चाहा तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद हमारे रिपोर्टर ने बीजेपी के अधिकारिक प्रवाक्ताओं से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने भी कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN नरेंद्र मोदी narendra modi Chief Minister प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री हितग्राही Prime Minister Housing Scheme Beneficiary Panchayati Raj Department पंचायती राज विभाग