New Update
/sootr/media/post_banners/64c709b599d73bd0629c350304830569209242aabcadb24edcb687b311b20385.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
INDORE. रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) का घरेलू सीजन खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) और क्रिकेट (Cricket) के ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 (Best Playing 11) ट्रेंड कर रही है। पहली बार ट्राफी जीतने वाले मप्र के रणबांकुरों को इसमें भी जगह मिली है। प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को इसमें लिया गया है।
इन बल्लेबाजों को मिली जगह
ओपनर के तौर पर मप्र से यश दुबे (Yash Dubey) को फर्स्ट डाउन के तौर पर फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच रहे शुभम शर्मा (Shubham Sharma) को चुना गया है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी एमपी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और हाल ही में आईपीएल (IPL) में धमाकेदार पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को दी गई है।
गेंदबाजों में ये संभालेंगे जिम्मेदारी
वहीं गेंदबाज में मप्र से स्पिनर कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव को लिया गया है। मप्र के बाद मुंबई के सबसे ज्यादा तीन खिलाडियों को चुना गया है, दो बंगाल से और एक नागालैंड से रखा गया है।
इस तरह की है प्लेइंग 11