Madhya Pradesh: जीत के बाद ट्रेंड कर रही रणजी सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11, इसमें MP के पांच खिलाड़ी शामिल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: जीत के बाद ट्रेंड कर रही रणजी सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11, इसमें MP के पांच खिलाड़ी शामिल

INDORE. रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) का घरेलू सीजन खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) और क्रिकेट (Cricket) के ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 (Best Playing 11) ट्रेंड कर रही है। पहली बार ट्राफी जीतने वाले मप्र के रणबांकुरों को इसमें भी जगह मिली है। प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को इसमें लिया गया है।



इन बल्लेबाजों को मिली जगह



ओपनर के तौर पर मप्र से यश दुबे (Yash Dubey) को फर्स्ट डाउन के तौर पर फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच रहे शुभम शर्मा (Shubham Sharma) को चुना गया है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी एमपी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और हाल ही में आईपीएल (IPL) में धमाकेदार पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को दी गई है। 



गेंदबाजों में ये संभालेंगे जिम्मेदारी



वहीं गेंदबाज में मप्र से स्पिनर कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव को लिया गया है। मप्र के बाद मुंबई के सबसे ज्यादा तीन खिलाडियों को चुना गया है, दो बंगाल से और एक नागालैंड से रखा गया है। 



इस तरह की है प्लेइंग 11




  • ओपनर- यशस्वी जायसवाल (मुंबई से 498 रन) और मप्र से यश दुबे (614 रन)


  • मध्यक्रम- शुभम शर्मा (मप्र से 608 रन), रजत पाटीदार (मप्र से 658 रन), सरफराज खान (मुंबई से 982 रन)

  • लोअर आर्डर- विकेटकीपर चेतन बिष्ट (नागालैंड से 623 रन)

  • गेंदबाज- शहबाज अहमद (बंगाल से 20 विकेट), श्मस मुलानी (मुंबई से 45 विकेट), कुमार कार्तिकेय (मप्र से 32 विकेट), गौरव यादव (मप्र से 23 विकेट) औऱ् मुकेश कुमार (बंगाल से 20 विकेट)


  • सोशल मीडिया Yash Dubey IPL Best Playing 11 Cricket क्रिकेट रणजी ट्राफी आईपीएल Social Media Shubham Sharma शुभम शर्मा यश दुबे Ranji Trophy बेस्ट प्लेइंग 11