विश्वासघात: महिला से कहा 'चाचा ने आंवले भेजे हैं', दरवाजा खोलते ही काट दिया गला

author-image
एडिट
New Update
 विश्वासघात: महिला से कहा 'चाचा ने आंवले भेजे हैं', दरवाजा खोलते ही काट दिया गला

निवाड़ी. निवाड़ी (Niwari) जिले में 13 नवंबर को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में लूटपाटल(Theft) की है। बदमाशों ने घर में मौजूद महिला पर चाकू से हमला भी किया। घर से जेवर और 50 हजार रुपए की चोरी हुई है। मामला पृथ्वीपुर का है, जो मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में आता है। महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज पृथ्वीपुर (Prithvipur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।

चाचा के संदेश वाहक बनकर आए थे, चोर

चोरों ने खुद को श्रीराम समेले के पैतृक गांव का निवासी बताया। श्रीराम मलेले (Shriram Samele) कई सालों से पृथ्वीपुर में रहते हैं, जो पेशे से शिक्षक हैं। घटना वाले दिन वह हमेशा की तरह स्कूल गए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर चोर पहुंचे। उन्होंने श्रीराम की पत्नी मीरा समेले (Mira Samele) को दरवाजा खेलने के लिए कहा।

चोरों ने मीरा से कहा कि चाचा ने आंवले भेजे हैं। यह सुनकर मीरा ने गेट खोला। गेट खोलते ही चोरों ने मीरा की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। और चोरी कर फरार हो गए हैं। मीरा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए, जांच शुरू कर दी है।

Theft niwari Shriram Samele Mira Samele Prithvipur