बैतूल: प्यार में पागल प्रेमी ने की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 16 बार चाकू मारे

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
बैतूल: प्यार में पागल प्रेमी ने की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 16 बार चाकू मारे

बैतूल. एमपी के बैतूल में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का गला रेता। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से कई बार वार किया। महिला ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई लेकिन बच नहीं सकी। आरोपी प्रेमी ने पहले गला काटा। इसके बाद पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला के 7 साल के बेटे की आंखों के सामने ये वारदात हुई। आरोपी ने 16 बार चाकू घोंपे। आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले किया।



चाकू से कई बार किए



सारनी की सुपर ई कॉलोनी में संदीप साहू नामक युवक ने 11 अप्रैल को दोपहर में यह वारदात की। उसने 26 साल की रुबीना पति आसिफ पर चाकू से कई वार किए। घायल रुबीना को एमपीईबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे घोड़ाडोंगरी रेफर किया गया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।



घर आकर करता था विवाद



पीड़िता के पति आसिफ ने बताया कि संदीप दो साल से उसकी पत्नी के पीछे लगा हुआ था। मेरे घर से बाहर जाते ही वह घर आ जाता था और पत्नी से विवाद करता था। यहां तक कि मारपीट और गाली-गलौज भी करता था। उससे से परेशान होकर मकान भी बदल लिया था। जब पति काम पर गया तो संदीप उसके घर आ गया और वारदात को अंजाम दे दिया।



दोनों के बीच था अफेयर



टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि महिला का दो साल से संदीप के साथ अफेयर था। लेकिन रुबीना कुछ समय से उससे दूरी बना रही थी। इसी बात से संदीप गुस्सा रहता था। इसे लेकर अक्सर विवाद करता था। संदीप का महिला के पति के बीच साथ भी विवाद हुआ था।


Madhya Pradesh संदीप साहू प्रेमी Sandeep Sahu lover बैतूल रुबीना सारनी हत्या प्रमिका murder मध्यप्रदेश Rubina girlfriend Sarni Betul