बैतूल में इलाज कराने गए क्रिकेटर को अटैक आया, 40 बार सांसें थमीं, फिर...

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बैतूल में इलाज कराने गए क्रिकेटर को अटैक आया, 40 बार सांसें थमीं, फिर...

बैतूल. कहा जाता है कि जीवन-मरण की डोर ईश्वर के हाथ होती है। मध्य प्रदेश के बैतूल में ऐसा ही मामला सामने आया है। बैतूल में एक क्लीनिक में 25 साल का युवक इलाज कराने गया था। वहां बैठे-बैठे उसे हार्ट अटैक आया और वो जमीन पर गिर गया। इस दौरान डेढ़ घंटे में 40 बार सांसें थमीं, लेकिन डॉक्टर ने उसकी जान बचा ली। यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है। पूरा मामला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



ये है घटना: बैतूल के आमला में रहने वाला 25 साल का क्रिकेटर 21 फरवरी की शाम से सीने में दर्द को नजरअंदाज करता रहा। रात 11 बजे जब असहनीय दर्द होने लगा तो परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। युवक रिसेप्शन पर एंट्री करा रहा था। डॉक्टर भी रिसेप्शन के पास ही खड़े होकर मोबाइल चेक कर रहे थे। इसी दौरान युवक जमीन पर गिर गया। इस दौरान डॉक्टर ने कॉर्डियक मसाज देना शुरू किया। युवक के रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने तक करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसें आती-जाती रहीं। 



स्टेट लेवल का क्रिकेटर: डॉक्टर के कोशिश से युवक को बचा लिया गया और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिवारवाले उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भी ले गए, जहां जांच के बाद उसके हॉर्ट में 80% ब्लॉकेज का पता चला। युवक की एंजियोग्राफी की गई। परिजन का कहना है कि जरा भी देर हो जाती तो जवान बेटे की मौत हो सकती थी। 



हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्याम सोनी ने बताया कि 21 फरवरी को इलाज के लिए एक युवक आया था। वह स्टेट लेवल का क्रिकेटर है। रिसेप्शन पर बैठे-बैठे उसे अटैक आया और जमीन पर गिर गया। 40 से ज्यादा बार युवक की सांसें रुकीं। कार्डियक मसाज, एक इंजेक्शन और फिर इलेक्ट्रिक शॉक दिया, जिसके बाद उसकी जान बच गई।


मध्य प्रदेश सोशल मीडिया Heart Attack Social Media MP कार्डियक सांसें रुकीं वीडियो Cardiac Cricketer Breathing Stopped बैतूल क्रिकेटर हार्ट अटैक video Betul