Jabalpur. पश्चिम मध्य रेलवे अब खण्डवा से मानिकपुर के बीच यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर 2022 तक इस रूट पर ट्रेनें 130 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ाई जाऐंगी। इस रेलखण्ड में अभी यात्री ट्रेनें 80 से 110 किमी/घण्टे की रफ्तार से चलती हैं। यदि पश्चिम मध्य रेलवे अपने इस टारगेट को अचीव कर लेता है तो खण्डवा से मानिकपुर की दूरी तय करने में ट्रेनें एक से दो घंटे का समय कम लेंगी।
डबल डिस्टेंस सिग्नल लगाने का काम होगा
ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए इटारसी-मानिकपुर के बीच पहले डबल डिस्टेंट सिग्नल लगाने की कवायद चल रही है। स्टेशन के मौजूदा सिग्नल के आगे दो और सिग्नल स्थापित किए जा रहे हैं। जिससे ट्रेनों को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके बाद ओएचई तार और ट्रैक को मजबूत देने का काम भी होगा।
इटारसी-बीना और कोटा-नागदा में मिल चुकी है सफलता
पश्चिम मध्य रेल इटारसी-बीना (दिल्ली-चेन्नई रूट) और कोटा-नागदा(दिल्ली-मुंबई रूट) रेलखण्ड में ट्रेनों को 130 की गति से सफलतापूर्वक दौड़ा रहा है। बी ग्रुप रूट में गति बढ़ाकर 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन करने वाला पमरे देश में सबसे पहले यह कवायद करने वाला रेल जोन है।