उमा और शिवराज के बीच बही भाई-बहन के प्रेम की गंगा, एक-दूसरे का कर रहे गुणगान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
उमा और शिवराज के बीच बही भाई-बहन के प्रेम की गंगा, एक-दूसरे का कर रहे गुणगान

भोपाल. एमपी में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार का कई बार मोर्चा खोल चुकी हैं, जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे का गुणगान किया। इसकी शुरुआत उमा भारती ने करते हुए लिखा कि हमारे प्रति एक-दूसरे के लिए सम्मान कम नहीं हो सकता। इस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट किया- उमा जी सोशल रिफॉर्मर भी हैं। पिछले दिनों उमा ने ट्वीट किया था कि मैंने शिवराज जी से दो साल तक हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। अब बात बाहर आ गई है, तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है? मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं? इसके बाद विपक्षी हमलावर हो गए थे।



उमा के ट्वीट पर शिवराज का जवाब



उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूँ।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2022



शिवराज ने ट्वीट कर कहा



मध्यप्रदेश के सभी राम मंदिरों में कल रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं। सभी श्रद्धालुगण हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाएं। प्रदेश में रामनवमी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मने इसीलिए राम मंदिरों में रामनवमी पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 



भव्य रामनवमी, दिव्य रामनवमी मनाने के उद्देश्य से मैं कल प्रातः चित्रकूट रहूंगा, जहां भगवान श्री राम ने वनवास के साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किए थे। कल चित्रकूट का गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। समस्त चित्रकूटवासी गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हों, चित्रकूट के विकास में सहभागी बनें। गौरव दिवस के साथ-साथ रामनवमी मनाएं।



रामनवमी के पावन अवसर पर मैं कल शाम ओरछा रहूंगा, जहां श्री राम राजा विराजे हैं। ओरछा में श्रीराम राजा दर्शन के पश्चात, भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में मेरे साथ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा दीदी शामिल होंगी। आप सभी को रामनवमी की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं।



उमा भारती ने ये कहा 




— Uma Bharti (@umasribharti) April 9, 2022



उमा भारती ने 4 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा था भाई ने अब अनबोला क्यों कर दिया



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे।



मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है, अब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है और मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं।



शिवराज सिंह जी ने परसों कहा है कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वह तो खुद ही बंद हो जाएंगी।



अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए तो पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है ।



शराब बंदी-नशामुक्त पर आमने-सामने थे दोनों नेता



गौरतलब है कि उमा भारती शराब बंदी को लेकर काफी आक्रमक अंदाज में नजर आ रही थी। इसे लेकर कई बार समय समय पर तारीखें भी दे चुकी थीं। इस कड़ी में उन्होंने भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंचकर विरोध भी जताया था और उमा भारती यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक दुकान में घुसकर पत्थर भी फेंका था। इसके बाद भी शिवराज सरकार की नई शराब नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। हालांकि शिवराज हमेशा यह कहते हुए नजर आए कि शराबबंदी से लोग शराब पीना नहीं बंद कर सकते। जरूरी है कि पहले नशामुक्त समाज बनाया जाए।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान Uma Bharti SHIVRAJ SINGH CHOUHAN उमा भारती Ram Navami रामनवमी भोपाल Bhopal Chief Minister Social Media सोशल मीडिया मुख्यमंत्री