भय्यू महाराज के शिष्य ने फिर की CBI जांच की मांग, कहा- पूरे सबूत पेश नहीं हो पाए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भय्यू महाराज के शिष्य ने फिर की CBI जांच की मांग, कहा- पूरे सबूत पेश नहीं हो पाए

इंदौर. भय्यू महाराज की आत्महत्या को लेकर समय-समय पर सीबीआई जांच की मांग होती रही है। महाराज के शिष्य इस मामले में सीबीआई को पत्र भी लिख चुके हैं और आज भी वही चाहते हैं कि इस मामले में केंद्रीय एजेंसी जांच करें। उनका मानना है कि ऐसा हुआ तो ये मामला खुदकुशी का नहीं, बल्कि हत्या का निकलेगा। वहीं, आरोपी पक्ष के वकील जिला कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। 





पूरे सबूत सामने नहीं आ पाए: भय्यू महाराज की मौत के बाद उज्जैन के रहने वाले उनके शिष्य भारत पोरवाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी और चिट्ठी भी लिखी थी। भरत आज भी अपनी मांग पर कायम हैं। इंदौर जिला कोर्ट द्वारा सेवादार विनायक, केयरटेकर पलक और ड्राइवर शरद को 6 साल की सजा सुनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट के सामने पूरे कागजात पेश नहीं हुए। उनमें कई ऐसे सबूत हैं, जो सामने नहीं आए। जब सीबीआई छोटे-छोटे बिंदुओं पर जांच करेगी तो यह दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 





आरोपी पक्ष ने हाईकोर्ट में की है अपील: महाराज के ड्राइवर शरद की ओर से वकील धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि उन्होंने (शरद की तरफ से) भी सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग के तुरंत बाद ही मामले में आरोपी बना दिया गया। मेरे मुवक्किल भी चाहते हैं कि इस मामले में सीबीआई जांच हो। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक, यदि सुनाई गई सजा का आधा समय कोर्ट प्रोसीडिंग्स के दौरान आरोपी द्वारा काट लिया जाए तो उसे जमानत मिलने का अधिकार है। इन्हीं बिंदुओं को लेकर हाईकोर्ट में अपील कर चुके हैं, जिसकी सुनवाई होनी है।





ये आया था फैसला: भय्यू महाराज केस में इंदौर जिला कोर्ट ने 28 जनवरी 2022 को बड़ा फैसला सुनाया था। इसमें 3 लोगों शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक और ड्राइवर शरद को 6-6 साल की सजा सुनाई थी। केस में 32 गवाह पेश हुए थे और 150 पेशियां हुई थीं। इन तीनों आरोपियों को साल जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। उस वक्त भी ये जानकारी सामने आई थी कि तीनों मिलकर महाराज का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे थे।





ये था मामला: भय्यू महाराज ने आयुषी के साथ 17 अप्रैल 2017 को दूसरी शादी की थी। पलक ने उन पर एक साल के अंदर शादी करने का दबाव बनाया। पलक दो साल से ज्यादा वक्त से उनके संपर्क में थी। वह महाराज से शादी करना चाहती थी, लेकिन महाराज की डॉ. आयुषी से शादी हो गई। शादी वाले दिन भी पलक ने हंगामा किया था और 16 जून तक उन्हें खुद से शादी करने का वक्त दिया था। भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। 







bhaiyyu palak



भय्यू महाराज और पलक। महाराज ने आयुषी से शादी की थी, इस बात से पलक नाराज थी।









Suicide Case हाईकोर्ट पलक इंदौर फैसला High Court भय्यू महाराज खुदकुशी मामला Verdict जांच palak Bhaiyyu maharaj CBI Investigation सीबीआई Indore