भोपाल. भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) ने बढ़ती महंगाई के चलते भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों (State government) को बढ़ते दामों को लेकर कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव दिया है। कर्मचारियों ने बताया कि आयात होने वाले कई सामानों की लंबी समय से कीमते बढ़ रहीं हैं। इस वजह से कई कारोबारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मजदूर संघ की मांगे
कारोबारियों की मांग है कि वस्तुओं की कीमत और उत्पादन की लागत के बीच एक निश्चित अनुपात होना चाहिए। हर वस्तू का दाम कानून बनाकर किया जाए। जरुरी सामानों और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नियंत्रित हो। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में जोड़ा जाए। किसानों से जुड़े भी कई मुद्दों से जुड़ी बात रखी।
कोरोना से बिगड़ी हालत
मजदूर संघ ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ओद्योगिक गतिविधियों में काफी गिरावट आई है। इसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है और वेतन में भी कटौती हुई है। अब जरुरी वस्तुओं के दाम बढ़ाने से लोग बुरी तरह प्रभावित हो गए है।