भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का मंदसौर दौरा, बोले- आजाद समाज पार्टी को विधानसभा में पहुंचाने के लिए कस लें कमर

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का मंदसौर दौरा, बोले- आजाद समाज पार्टी को विधानसभा में पहुंचाने के लिए कस लें कमर

MANDSAUR. भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद (रावण) मंदसौर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के महाराणा प्रताप चौराहा में बने अभिव्यक्ति स्थल पर आम सभा को संबोधित किया। आजाद को सुनने बड़ी संख्या में आसपास से समर्थक पहुंचे। कार्यक्रम में आजाद करीब 7 घंटे देरी से पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सुवासरा से मंदसौर तक रोड रोड शो भी किया। शहर के अभिव्यक्ति स्थल महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर भीम आर्मी के मुखिया अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने सामाजिक परिवर्तन सभा को संबोधित किया। उन्होंने बहुजन समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें और आजाद समाज पार्टी को विधानसभा में पहुंचाने के लिए कमर कस लें।



मप्र में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम सेना, रावण करेंगे पदयात्रा



मंच से चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 और 2024 के चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी वे इसीलिए कार्यकर्ताओं को सामाजिक परिवर्तन यात्रा के जरिए एकजुट कर रहे हैं। उन्होंने कहा वे सत्ता परिवर्तन के लिए प्रदेश में पदयात्रा करेंगे।



एक पैर पर खड़े होकर दिया भाषण



सभास्थल पर भीड़ होने से कई समर्थक खड़े रहे। इसे देखकर चंद्रशेखर आजाद भी अपने भाषण के दौरान एक पैर पर खड़े रहे और भाषण दिया। अपने भाषण में वे भाजपा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को स्वर्ण की सरकार बताया और दलितों पर अत्याचार के आरोप लगाए।


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Chandrashekhar Azad visit to Mandsaur Azad Samaj Party will contest elections in MP चंद्रशेखर आजाद का मंदसौर दौरा आजाद समाज पार्टी मप्र में लड़ेगी चुनाव