भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहें वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। पकड़े गए वाहनों से लंबे समय से रेत और गिट्टी का अवैध परिहन किया जा रहा था। यूपी पुलिस की कार्रवाई से बचने लिए एमपी की सीमा में वाहन खडे़ किए जा रहे है। जिसकी वजह से भिंड इटावा हाइवे पर लंबे-लंबे जाम लग रहे है। फूप थाना पुलिस ने 2 जनवरी की रात भिंड इटावा हाइवे के चंबल पुल पर कार्रवाई करते हुए 42 वाहनों को जब्त किया है।
भिंड इटावा हाइवे पर कार्रवाई: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भिंड-इटावा हाइवे पर अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे बचने के लिए खनन माफिया अपने वाहन भिंड जिले की सीमा से लगे चंबल पुल पर खड़े कर देते है। जिसकी वजह से रोजाना पुल पर लंबा जाम लग जाता है। जिससे रोजाना सैकड़ों वाहन जाम में फंस जाते है। 2 जनवरी की रात पुलिस ने चबंल पुल पर लापरवाही से खड़े वाहनों की धर पकड़ शुरु की। इस दौरान पुलिस ने रेत से भरे 28 और गिट्टी से भरे 14 ट्रकों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी वाहन के रॉयल्टी पेपर नहीं मिले। जिसके बाद वाहनों को माइनिंग विभाग के हवाले कर दिया गया।
यूपी पुलिस ने की थी शिकायत: मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर जारी अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। जिस से बचने के लिए खनन माफिया मध्यप्रदेश की सीमा में अपने वाहन खड़े कर देते हैं। और चैकिंग हटने के बाद इटावा निकल जाते है। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को इटावा एसपी ने पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने भिंड से इटावा आने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर फूप थाना पुलिस ने अवैध परिवहन में लगे 42 वाहनों को जब्त कर लिया।
रॉयल्टी की जांच कर रहा है माइनिंग विभाग: पिछले एक माह से इटावा पुलिस की कार्रवाई की वजह से खनन माफियाओं में हडकंप मचा है। पकड़े गए वाहनों में ज्यादातर वाहन इटावा जिले के हैं। जो की बिना रॉयल्टी के ही रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे थे। माइनिंग विभाग इनकी रॉयल्टी की जांच कर रहा है।