खुद के अपहरण की फिल्मी कहानी: गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बनाई प्लानिंग, ऐसे रची साजिश

author-image
एडिट
New Update
खुद के अपहरण की फिल्मी कहानी: गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बनाई प्लानिंग, ऐसे रची साजिश

भिंड. कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है। इश्क के रंग में रंगा व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्यार के चक्कर में अपने ही अपरहण की साजिश रच डाली. छात्र ने प्रेमिका से मिलने और उसका खर्च उठाने के लिए अपने ही पिता से फिरौती मांगी थी.

गर्लफ्रेंड के लिए खुद की किडनैपिंग

मामला भिंड जिले के गोहद कस्बे का है,दरअसल गोहद पुलिस थाने में सुरेंद्र सिंह कुशवाह नाम के एक शख्स ने 6 नवंबर को अपने 18 साल के बेटे संदीप कुशवाहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश शुरू की। 8 नवंबर को पीड़ित पिता के पास एक फोन आया जिसमें उसे बताया गया कि उसका बेटा अपहरणकर्ताओं के पास है, उसकी सलामती के लिए ढाई लाख रुपए देने होंगे. पिता ने फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए संदिप का फोन ग्वालियर में पाया। जांच में पता चला किडनैपर कोई और नहीं खुद संदीप है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में 12वीं के छात्र संदीप ने बताया कि गुड़गांव की एक लड़की से उसका अफेयर चल रहा था. उससे मिलने और उसका खर्च उठाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे उसने बहाना बनाकर घरवालों से भी पैसे मांगे, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया. वारदात को अंजाम देने के लिए संदीप ने एक वॉइस चेंजर ऐप की मदद ली थी। घर से गायब होने के दो दिन बाद उसने आवाज बदलकर अपने पितो को खुद के नंबर से फोन किया और किडनैपर बनकर ढाई लाख की फिरौती मांगी थी।

lover kidnapping girlfriend boyfriend teenager voice call magic app