भिंड: किसानों ने नगर परिषद में गायों को बंद किया, विरोध देख अफसरों में मचा हड़कंप

author-image
एडिट
New Update
भिंड: किसानों ने नगर परिषद में गायों को बंद किया, विरोध देख अफसरों में मचा हड़कंप

भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले के अकोड़ा कस्बे में नगर पालिका परिषद (Akoda Municipal Council) कार्यालय में आवारा गोवंश (Cow) से परेशान किसानों ने इलाके भर में घूम रहे गोवंश को इकट्ठा करके कार्यालय परिसर में छोड़ दिया। बेसहारा गायों से फसलों को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए क्षेत्र के किसान एकजुट हुए। वे, बंद गौशाला को शुरू करने की मांग को लेकर गायों को खदेड़ते हुए नगर पंचायत भवन पहुंचे। जब तक सीएमओ रामभान सिंह भदौरिया (CMO Rambhan Singh Bhadauria) व बाकी कर्मचारी कुछ कर पाते, किसानों ने मेन गेट का ताला जड़ दिया। करीब 2 घंटे हंगामा चला। ऐसे में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार (SDM Udai Singh Sikarwar) और सीएमओ नगर परिषद राम राम सिंह भदोरिया ने 6 महीने से बंद पड़ी गौशाला को खुलवा कर गायों को आसरा दिलाया। हालांकि गौशाला की क्षमता महज 200 गायों की है, जबकि क्षेत्र में गोवंश करीब 1000 हैं। ऐसे में गोवंश को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर रखवाए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है।



गोशाला बनकर तैयार है : गोशाला में 200 गायों को रखने की क्षमता है, जबकि क्षेत्र में 1200 से 1300 आवारा मवेशी घूम रहे हैं। हंगामे के बाद प्रशासन ने करीब एक हजार गायों को गोशाला में रखा है। गोशाला के परिसर में खुले में न तो ठंड से बचने के उपाय किए गए हैं और न हीं गायों के लिए चारा-पानी की सुविधा है। हालांकि एसडीएम ने सीएमओ भदौरिया को समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। वहीं हंगामा के दौरान एसडीएम ने सीएमओ से कहा कि सबसे पहले क्षेत्र में मुनादी कराई जाए, जिससे जिन किसानों की गााय हैं वह अपने गोवंश को बांध लें। अगर किसान गाय नहीं बांधते हैं तो प्रशासन उन्हें जब्त करके गोशाला में रखेगा, जिसके बाद किसी को गाय नहीं दी जाएगी। यहां बता दें कि गायों को रोजाना 20 क्विंटल भूसा की आवश्यकता है। जबकि प्रशासन द्वारा अभी तक गोशाला चालू तक नहीं कराई गई है। नगर में गिरंदपुरा रोड पर दस दिन पूर्व ही ठेकेदार ने गोशाला बनाकर तैयार की है। लेकिन भवन को अभी तक नगर परिषद को सुपुर्द नहीं किया गया है। 



किसानों ने यह मांग की : इस दौरान ग्रामीणों ने आपस में चंदा करके गोवंश के लिए 20 कुंटल भुसा मुहैया कराया। वहीं, इलाके में 900 बीघा जमीन गोचर होने के बावजूद उस पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा होने के चलते गोवंश को चारा मुहैया नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों ने इस समस्या का निराकरण करने के लिए तत्काल जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने की मांग की है।


Madhya Pradesh Bhind Cow Akoda Municipal Council CMO Rambhan Singh Bhadauria SDM Udai Singh Sikarwar