भिंड. यहां के जिला अस्पताल (District Hospital) से लापरवाही की खबर सामने आई है। इसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि 5 हजार रुपए की रिश्वत नहीं देने पर एक गर्भवती (Pregnant ) को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। महिला दर्द से कराहती रही। अस्पताल के बाहर ही महिला ने प्रीमैच्योर (Premature) बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन देखभाल न होने से बच्चे की कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना 24 जनवरी की रात करीब 12 बजे की है। मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
पूरा मामला ये है : भिंड के रजूपुरा गांव की रहने वाली महिला कल्लो बाई को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रात करीब 10.30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। महिला के पति रामलखन का कहना है कि पत्नी 6 महीने की गर्भवती थी और अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने पर वो मां के साथ पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने गंभीरता नहीं दिखाई, ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने उससे पांच हजार रुपए की मांग की और जब वो पैसे नहीं दे पाया तो इलाज में लेटलतीफी करते हुए अल्ट्रासाउंड कराने की बात कहते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया।
अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म : पीड़िता की सास ने बताया कि पैसे नहीं देने पर अस्पताल के स्टाफ ने बाहर कर दिया। तभी सड़क पर आते ही बहू कल्लो को तेज दर्द हुआ और उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। सास मिथला ने कहा कि मेरे पास कोई कपड़ा भी नहीं था तुरंत बेटे से तौलिया ली और बच्चे को ढक दिया। मिथला ने कहा कि हम लोग गरीब हैं इसलिए पैसे नहीं दे पाए। अगर पैसे दे पाते तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। वहीं अब मामला मीडिया में आने के बाद जिम्मेदार मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।