भिंड: मंत्री भदौरिया के गांव में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने कार्रवाई की

author-image
एडिट
New Update

भिंड: मंत्री भदौरिया के गांव में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने कार्रवाई की

भिंड. जिले के गोरमी थाना पुलिस (Gormi Thana Police) ने अकलोनी गांव (Akloni Village) में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब (Illegal Liquor) की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां से बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का रॉ मैटेरियल जप्त किया गया है। अकलोनी गांव मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) में राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया (Minister of State O.P.S. Bhadauria) का ग्रह ग्राम है। गोरमी थाना पुलिस को अकलोनी गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पिनपॉइंट जानकारी जुटाई, और बीती रात गांव में संदीप भदोरिया के घर छापामार कार्रवाई (Guerrilla Action) की, जहां से 100 पेटी देशी शराब और चार ड्रम शराब बनाने का कच्चा माल मिला है।

15 लाख की अवैध शराब जब्त

जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। आपको बता दें कि अकलोनी गांव में दो बार पहले भी अबैध शराब फैक्टरी पकड़ी जा चुकी हैं। जहां से बड़ी तादाद में अवैध शराब जब्त हुई थी। सूत्रों की माने तो अकलोनी गांव जिले का अवैध शराब का अड्डा माना जाता है।

घर में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री

मेहगांव SDOP ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। उन्हेंने कहा कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अकलौनी गांव में संदीप भदौरिया के घर पर अवैध शराब निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक की अनुमति से गोरमी पुलिस ने संदीप भदोरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की। रात होने से अंधेरे का फ़ायदा उठाकर संदीप और एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन घर में संचालित हो रही अवैध शराब फ़ैक्ट्री जब्त की गई। जहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था।

100 पेटी देशी शराब मिली

SDOP ने खुलासे करते हुए बताया कि आरोपी के घर पर संचालित अवैध शराब फ़ैक्ट्री से 100 पेटी देशी शराब, 800 लीटर ओपी, वारदाना, ढक्कन तथा खाली क्वार्टर, पेकिंग करने वाली मशीन, खाली गत्ते, क्वार्टर, रैपर तथा सील, 14 डिस्ट्रिल वाटर के केम्पर सहित अन्य पैकिंग करने का सामान पुलिस को मिला है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gormi Police Station illegal liquor Guerrilla Action Minister of State O.P.S. Bhadauria Government of Madhya Pradesh Akloni village