भिंड: कुएं की जहरीली गैस से एक की मौत, खबर सुनकर मालिक ने भी अटैक से तोड़ा दम

author-image
एडिट
New Update
भिंड: कुएं की जहरीली गैस से एक की मौत, खबर सुनकर मालिक ने भी अटैक से तोड़ा दम

भिंड. जिले के रौन थाना इलाके के थनुपुरा गांव में पानी की मोटर सुधारने कुएं में उतरे दो लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुएं के मालिक लल्ला सिंह को भी हार्ट अटैक (heart attack) आ गया। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोटर सुधारने उतरे थे दो लोग

(Bhind) रौन के थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि लल्ला सिंह के कुएं में बड़े उर्फ कपूरी राजावत मोटर सुधारने के लिए उतरा था। जहरीली गैस के कारण वो बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए कल्लू कुएं में उतरा। लेकिन जहरीली गैस के कारण वो भी बेहोश हो गया। स्थानीय लोग कुए पर एकत्रित हो गए और रस्सियों सहारे रेस्क्यू (rescue) शुरू किया। 

बोरिंग की हवा से जहरीली गैस निकाली

बोरिंग को हवा फेंक कर साफ करने वाले ट्रैक्टर को बुलाकर कुएं में हवा लगाई गई। जिससे जहरीली गैस कम होने से आधी दूरी पर लटके कल्लू को ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। जबकि दूसरे युवक बड़े उर्फ कपूरी राजावत की मौत हो गई। जिसे 8 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला गया। बड़े को निकालने के लिए ग्वालियर (gwalior) से एनडीआरएफ (ndrf) की टीम बुलाई गई है। 

जहरीली गैस से एक सप्ताह पहले तीन मौतें

जिले के पारा गांव में एक सप्ताह पहले जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के पास जहरीली गैस से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) नहीं थे। 

Heart Attack Bhind News द सूत्र Gwalior The Sootr Rescue bhind well कुएं में जहरीली गैस से मौत कुएं में जहरीली गैस news of bhind रौन तहसील कुएं में मौतों का सिलसिला kwue mein jehrili gas