भिंड पुलिस ने 11 देशी पिस्टल सहित 4 लाख रुपए पकड़े, 2 आरोपी गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
भिंड पुलिस ने 11 देशी पिस्टल सहित 4 लाख रुपए पकड़े, 2 आरोपी गिरफ्तार

भिंड. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियारों की खेफ पकड़ी है। भिंड पुलिस ने मौत का सामान बेचने वाले दो सौदागरों को गिरफ्तार किया। 11 देशी पिस्टल और तीन अतिरिक्त मैगजीन, 32 बोर के 10 जिंदा कारतूस सहित 4 लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





यह है पूरा मामला: थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव एवं साइबर सेल टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो हथियार तस्कर भिंड जिले में अवैध पिस्टल की बड़ी खेप खपाने के लिए आ रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर अंधियारी मोड अमायन रोड़ पर दो व्यक्ति बैग लिए खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। तभी फोर्स की मदद से उनको पकड़ा। एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग 5 पिस्टल 32 बोर देसी तीन पृथक मैगजीन तथा दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के बैग में 6 पिस्टल 32 बोर की 10 राउंड जिंदा कारतूस मिले। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।





आरोपी ने ये कहा: पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त पिस्टल खरगोन बड़वानी के सिकलिकरो से लेकर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में व्यक्ति को देने के लिए आया था आरोपी ग्वालियर चंबल अंचल तथा आसपास सीमावर्ती राज्य में कई पिस्टलों की खेप लेकर आ चुका है। थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव, साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शहजाद खान, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र यादव, प्रधान आरक्षक योगेश कुमार, प्रधान आरक्षक आनंद दीक्षित, आरक्षक मनोज कुमार, अजीत यादव, आरक्षक जीतू यादव, आरक्षक कमल तोमर, आरक्षक राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




 


मध्य प्रदेश Madhya Pradesh दीपेंद्र यादव अवैध हथियारों bhind police Deependra Yadav Pistol गिरफ़्तार arrested भिंड पुलिस Illegal Weapons पिस्टल