मिहिरभोज जाति विवाद: मुरैना के बाद भिंड में बसों में तोड़-फोड़, कई यात्री घायल

author-image
एडिट
New Update
मिहिरभोज जाति विवाद: मुरैना के बाद भिंड में बसों में तोड़-फोड़, कई यात्री घायल

भिंड। राजा सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर गुरुवार को मुरैना और ग्वालियर के दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार यानी 24 सितंबर को भी कुछ लोगों में भिंड में हिंसा की। यहां 15-20 उपद्रवी मूंह पर कपड़ा बांधकर आए और बसों में तोड़-फोड़ की, जिससे कई यात्री घायल हुए।

15-20 लोगों पर मामला दर्ज

उपद्रवियों ने मालनपुर थाना क्षेत्र में देर शाम दो बसों के कांच तोड़े। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों ने दो बसों पर हमला किया और बस ड्राइवर जसवंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश जारी है। इस हिंसक घटना से जिले में तनाव बढ़ गया है।

क्या है पुरा मामला

कुछ दिन पहले ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाई गई। इसके बाद मुरैना में भी लगाई गई। इस मूर्ति के नीचे लगे शिलालेख में उन्हें गुर्जर बताया गया। इसी बात को लेकर दोनों वर्गों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। यह विवाद अब धीरे-धीरे वर्ग संघर्ष का रूप लेता जा रहा है।

द सूत्र The Sootr Bhind violence on raja mihir bhoj caste मिहरभोज जाति विवाद मुरैना के बाद भिंड राजा सम्राट मिहिर भोज की जाति 15-20 उपद्रवी मूंह पर कपड़ा बांधकर