भिंड में एक महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली। महिला पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। दूसरी शादी के बारे में जब पहले पति को पता चला तो उसने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में दूसरे पति ने कहा कि वो महिला की पहली शादी से अनजान था। मामले में पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी।
दिल्ली में पति, पत्नी मायके में
धर्मेन्द्र मेहगांव थाना क्षेत्र के कौहार गांव के रहने वाला है। 4 मार्च 2017 को उसकी शादी भिंड में रहने वाली राखी से हुई थी। शादी के बाद महिला करीब एक साल ससुराल में रही। धर्मेन्द्र दिल्ली में जाब करता है। कुछ दिनों तक वो अपने पति के साथ दिल्ली रही। इसके बाद वो मायके आकर रहने लगी और फिर दोबारा वापस ससुराल नहीं गई। इस दौरान वो मायके में रहकर हर महीने घर्मेंद्र से भरण-पोषण का खर्च लेती रही।
दूसरे पति को न थी पहली शादी की भनक!
राखी ने धर्मेंद्र से तलाक लिए बिना 28 दिसंबर 2020 को राय सिंह जाटव के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि पहले पति धर्मेन्द्र को इस बात की भनक न लगने से वो हर महीने राखी के 3500 रुपए भरण पोषण के लिए भेजता रहा। शादी का पता लगने पर धर्मेंद्र ने ससुराल वालों से बात की। धर्मेंद्र का कहना है कि राखी के माता-पिता दो लाख रुपए केस समाप्त करने के मांग रहे है।
पत्नी ने कहा- मुझे ये पसंद नहीं
धर्मेंद्र के शिकायती आवेदन पर राखी और दूसरे पति राय सिंह को महिला थाना बुलाया गया।थाने में दोनों पक्षों को सुना गया। जहां राखी ने धर्मेंद्र के साथ जाने से मना कर दिया औऱ कहा कि मुझे ये पसंद नहीं। पुलिस अब कानून प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी।