भोपाल: 2 साल से नहीं बन पायी 2 सौ मीटर सड़क, बोले- गड्‌ढों से निजात दिलाए सरकार

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: 2 साल से नहीं बन पायी 2 सौ मीटर सड़क, बोले- गड्‌ढों से निजात दिलाए सरकार

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से लोग इस कदर परेशान हो गए हैं कि अब वे उनके खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) की एक रहवासी बस्ती के लोगों ने भी दो साल से बन रही एक सड़क (Road) की धीमी गति से नाराज होकर ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया है आप भी हंसते रह जाएंगे।

अधूरी सड़क

भोपाल के नवविकसित हो रहे बाग मुगालिया-कटारा हिल्स इलाके में होशंगाबाद रोड से जोड़ते हुए एक सड़क बन रही है। करीब दो साल से यह सड़क बन रही है। बताया जाता है कि दो साल पहले तीन करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार ने 200 मीटर सड़क का काम रोक दिया है। दो साल से सड़क के इस हिस्से पर काम नहीं हो सका है। 

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी (Umashankar Tiwari) ने बताया कि अरविंद विहार पेट्रोल पंप से चौराहे तक 200 मीटर की सड़क नहीं बन पा रही है। इससे बाग मुगालिया एक्सटेंशन,अरविंद विहार कालोनी के अंदरुनी मार्ग की सड़क भी जर्जर हो चुकी है। इससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने रविवार को ठहाके लगाकर प्रदर्शन किया। इसमें क्षेत्र के बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे सभी शामिल हुए।  

Madhya Pradesh Bhopal Road Umashankar Tiwari