भोपाल. राजधानी में कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्ची (innocent baby) पर हमला कर दिया। खूंखार कुत्तों (fierce dogs) के झुंड ने बच्ची को गिराकर उसे काटना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे एक युवक ने बच्ची को कुत्तों से बचाया। ये घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बागसेवनिया (Bagsevania) इलाके की है। जहां पर कुत्तों के एक झुंड ने चार साल की बच्ची पर हमला कर दिया था। इसकी वजह से बच्ची के शरीर पर गंभीर जख्म आए हैं। बच्ची के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।
देखिए किस तरह आदमखोर हो रहे राजधानी में आवारा कुत्ते.
भोपाल के बागसेवनिया इलाके की अंजलि विहार कॉलोनी में चार साल की बच्ची को कुत्तों ने घेरकर गंभीर रूप से किया घायल। @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BMCBhopal @CollectorBhopal @bhopalcomm @bhupendrasingho @PetaIndia pic.twitter.com/ZqHQykArei
— TheSootr (@TheSootr) January 1, 2022
घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई : घटना 1 जनवरी को दिन में घटित हुई। बच्ची किसी कारण घर से निकली थी कि रास्ते में ही आदमखोर कुत्तों के झुंठ ने उसे घेर लिया। और बच्ची को गिराकर उसे काटने लगे। थोड़ी देर में ही इलाके के एक युवक ने कुत्तों का शिकार हो रही बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो पास ही में लगे एक CCTV में कैद हो गया।
घटना से स्थानीय रहवासियों में आक्रोश : घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है, लोगों का कहना है कि कुत्तों से सभी लोग परेशान हैं। इलाके के आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। जिसके कारण लोगों ने नगर निगम (Municipal Corporation) से शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई।