DELHI: संसद में उठा भोपाल एम्स के ब्लड बैंक की लापरवाही का मामला, गलत ग्रुप समेत HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले मिले थे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DELHI: संसद में उठा भोपाल एम्स के ब्लड बैंक की लापरवाही का मामला, गलत ग्रुप समेत HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले मिले थे

अंबुज माहेश्वरी, BHOPAL/RAISEN. भोपाल एम्स के ब्लड बैंक की कार्यशैली में लापरवाही का मामला संसद में उठा। नर्मदापुरम से बीजेपी सांसद राव उदयप्रताप ने लोकसभा में कहा कि भोपाल एम्स के ब्लड बैंक को लेकर काफी शिकायतें मिली हैं। सांसद ने ये भी कहा कि मरीजों को दूसरे ग्रुप ही नहीं, HIV संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया गया। इस पर जल्द ध्यान दिया जाना चाहिए।







— TheSootr (@TheSootr) August 2, 2022





ये लापरवाहियां सामने आईं





आदमपुर छावनी के रहने वाले एक परिवार ने पीएमओ को शिकायत की थी कि उनकी 10 साल की बच्ची को पिछले साल 11 मार्च को बिना जांचे खून चढ़ा दिया गया था। इस कारण बच्‍ची एचआईवी संक्रमित हो गई और बाद में उसकी मौत भी हो गई। 





AIIMS





एक अन्‍य मामले में एक रक्तदाता के एचआइवी संक्रमित होने के बाद भी उसे इसकी जानकारी नहीं देने की शिकायत की गई। वहीं तीसरी शिकायत मरीज को दूसरे समूह का ब्लड चढ़ाने की है। 





जांच में ये मिला था





सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड एवं कंट्रोल आर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) और मप्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने भी जांच में पाया था कि इस संस्‍थान में मरीजों का रिकॉर्ड ब्लड बैंक के तय मापदंडों के अनुसार मेंटेन नहीं किया गया। इसके लिए औषधि प्रशासन की तरफ से एम्स को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। यहां लंबे समय से डॉक्टरों के बीच तालमेल ठीक नहीं होने की वजह से भी मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।



भोपाल Bhopal BJP बीजेपी Lok Sabha लोकसभा parliament संसद AIIMS एम्स Negligence लापरवाही Rao Uday Pratap Singh HIV Infected राव उदयप्रताप सिंह एचआईवी संक्रमित