भोपाल. राजधानी की एक बेटी को बड़ी सफलता मिली है। आयुर्षी कापसे नाम की युवती को एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 62 लाख रुपए का पैकेज दिया है। वह मैनेजमेंट की स्टूडेंट हैं। कोरोना काल के बाद भोपाल के किसी भी मैनेजमेंट स्टूडेंट को यह सबसे बड़ा पैकेज मिला है। आयुर्षी लखनऊ IIM में मैनेजमेंट की मार्केटिंग ब्रांच की स्टूडेंट हैं। प्लेसमेंट के बाद अयुर्षी के अपना एक्सपीरियंस साझा किया। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए कोई स्पेशल तैयारी नहीं की। वह अफ्रीका के लोगोस शहर में कंपनी जॉइन करेंगी।
ऐसे हासिल की सफलता
27 साल की आयुर्षी कापसे होशंगाबाद रोड स्थित स्नेह नगर कॉलोनी में रहती है। उनकी शुरुआती पढ़ाई भोपाल में ही हुई। इसके बाद GAIL DAV पब्लिक स्कूल औरैया से 12वीं कम्प्लीट की। कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान आयुर्षी ने सीनियर्स और बैचमेट की मदद ली कि किस तरह से वह सिलेक्ट हो सकें। आयुर्षी जूनियर साथियों के साथ रोज 2 से 3 घंटे तक इंटरव्यू की प्रैक्टिस करती थीं। मोबाइल से दूरी बनाकर रखी, सिर्फ जॉब पर फोकस किया। ऐसी स्थिति भी बनी कि कई दिनों तक घरवालों से भी बात नहीं की।
मेहनत की दम पर हासिल की उपलब्धि
आयुर्षी के पिता प्रेम कापसे पेट्रो केमिकल कंपनी ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स में अधिकारी हैं। वह असम में पदस्थ हैं, उनकी मां हाउस वाइफ हैं, और छोटा भाई इंजीनियरिंग कर रहा है। भोपाल में प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद आयुर्षी ने इंदौर के जीएसआईटीएस संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंट में इंजीनियरिंग की। इसके बाद दो साल पुणे में एक मार्केट रिसर्च कंपनी में जॉब की। आयुर्षी एमबीए करना चाहती थीं, लेकिन जॉब के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहीं थी। इसलिए वह नौकरी छोड़कर घर आ गई और फिर जमकर पढ़ाई शुरू की।
बिना कोई कोचिंग ज्वॉइन किए आयुर्षी ने 2019 में कैट एग्जाम क्लीयर किया। इसके बाद उन्होंने लखनऊ IIM में एडमिशन लिया। फर्स्ट ईयर के बाद आयुर्षी का फ्लिपकार्ट में भी सिलेक्शन हुआ था। वहां दो महीने इंटर्नशिप करने के बाद वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 150 नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हुई थीं। यहां पर आयुर्षी को अफ्रीका की कंपनी ने जॉब ऑफर की।