Bhopal: BJP ने अब तक 15 Mayor कैंडिडेट घोषित किए,रतलाम से प्रहलाद पटेल प्रत्याशी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Bhopal: BJP ने अब तक 15 Mayor कैंडिडेट घोषित किए,रतलाम से प्रहलाद पटेल प्रत्याशी

Bhopal. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने रतलाम से मेयर कैंडिडेट का भी ऐलान कर दिया है। रतलाम से भारतीय जनता पार्टी ने प्रहलाद पटेल (41) को महापौर उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने एक दिन पहले यानी 14 जून को इंदौर मेयर पद के उम्मीदवार के लिए पुष्यमित्र शुंग के नाम पर मुहर लगाई थी। 15 जून बुधवार को बीजेपी ने आधिकारिक रूप से इंदौर-रतलाम के मेयर कैंडिडेट का ऐलान करते हुए चिट्ठी जारी कर दी। बीजेपी ने 16 नगर निगमों से से 15 में मेयर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने रतलाम से मेयर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।



BJP Order



ग्वालियर में BJP महापौर और पार्षद प्रत्याशी के नाम पर मंथन



इधर, ग्वालियर में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर BJP नेताओं ने मंथन किया। एक होटल में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे, विवेक नारायण शेजवलकर, कमल मखीजानी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। तोमर और सिंधिया दोनों का ही कहना है कि मेयर कैंडिडेट पर कोई पेंच नहीं फंसा है, नाम का ऐलान जल्द हो जाएगा।

 


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Ratlam रतलाम MP BJP बीजेपी VD Sharma वीडी शर्मा प्रहलाद पटेल Prahlad Patel मध्य प्रदेश Local Body Election स्थानीय निकाय चुनाव Mayor Candidate मेयर प्रत्याशी