भोपाल में प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को लगाई आग, आशिक की हुई मौत

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को लगाई आग, आशिक की हुई मौत

Bhopal. भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को जिंदा जला लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने दो दिन पहले प्रेमिका के छोड़कर जाने पर चाकू से अपने हाथ की नस भी काटी थी, जिसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाला था। प्रेमी गर्लफ्रेंड के घर गया था, जहां उसने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई बाहर नहीं निकला तो जान दे दी।



यह है पूरा मामला



छोला मंदिर में रहने वाला नीरज विश्वकर्मा उम्र 22 साल एक लड़की से प्यार करता था। वो लड़की के साथ पिछले तीन साल से लिव इन में रह रहा था लेकिन दो दिन पहले ही हुए विवाद के बाद प्रेमिका उसे छोड़कर अपने घर चली गई थी। इससे नीरज काफी परेशान था। प्रेमिका के छोड़कर जाने के बाद नीरज ने दो दिन पहले ही अपने हाथ की नस काट चाकू से काटी थी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। लेकिन इसके बाद भी जब प्रेमिका नहीं लौटी तो वो 30 अप्रैल को अंजली के घर पहुंचा, घर का दरवाजा बंद था, लिहाजा उसने बाहर खड़े होकर कई बार आवाज लगाई। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो नीरज ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।



पहले भी कर चुका खुदकुशी का प्रयास



जानकारी के अनुसार, नीरज प्रेमिका के घर पहुंचा। यहां देखा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। प्रेमिका का नाम लेकर चीखता रहा, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। नीरज जब प्रेमिका के घर पहुंचा था, तब प्रेमिका घर पर नहीं थी। वो पहले ही नीरज से मिलने के लिए निकल चुकी थी। रास्ते में फोन पर उसे नीरज के खुद को आग लगाने की घटना की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक नीरज नशे का आदी था और ऑटो चलाता था। पुलिस ने नीरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजन को उसका शव सौंप दिया। परिजन का यह भी कहना कि छह महीने पहले भी उसने गले की नस को चाकू से काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था।




 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal lover प्रेमी SUICIDE girlfriend Self-immolation आत्मदाह प्रेमिका Neeraj Vishwakarma नीरज विश्वकर्मा अत्महत्या